
आगरा। आगरा के मारुति एस्टेट चौराहे पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां पेट्रोल भरवाने के लिए रुकी एक कार ने जमीन पर बैठी महिला को कुचल दिया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें कार महिला को करीब 10 मीटर तक घसीटती हुई दिख रही है। हादसे में गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, कार चालक मौके से फरार हो गया।
हादसा बुधवार सुबह 10:29 बजे एस्सार पेट्रोल पंप पर हुआ। जगदीशपुरा के हनुमान नगर में रहने वाली मुन्नी देवी (मृतक महिला) अपने बेटे ललित के साथ रिश्तेदार से मिलने जा रही थीं। पेट्रोल भरवाने के लिए ललित बाइक को लाइन में खड़ा कर रहा था, तभी मुन्नी देवी पेट्रोल पंप के फर्श पर बैठ गईं।
उनके ठीक पीछे खड़ी एक कार के चालक ने अचानक गाड़ी आगे बढ़ा दी, जिससे मुन्नी देवी कार की चपेट में आ गईं। कार का अगला पहिया उनके ऊपर चढ़ गया, लेकिन चालक को पता ही नहीं चला और वह गाड़ी को आगे बढ़ाता रहा। शोर सुनकर पेट्रोल पंपकर्मी और अन्य लोग दौड़े। सबने मिलकर गाड़ी को पीछे से उठाया और मुन्नी देवी को बाहर निकाला।
ललित अपनी मां को फौरन अस्पताल ले गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस बीच, कार चालक मौके से फरार हो गया। एसीपी लोहामंडी मयंत तिवारी ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।



