
आगरा। पवित्र सावन के माह में रोटरी क्लब ऑफ आगरा नियो ने आज सेंट वी एस पब्लिक स्कूल, शास्त्रीपुरम में एक विशेष वृक्षारोपण एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में क्लब के लगभग 10 चिकित्सकों ने बच्चों का गहन स्वास्थ्य परीक्षण किया, जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए।
बच्चियों में PCOS के लक्षण, कई बच्चों की नजर कमजोर!
क्लब ट्रेनर डॉ. पंकज नगायच ने बताया कि विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों ने बच्चों की जांच की। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अर्चना और डॉ. योगेश सिंघल ने विशेष रूप से चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि कई बच्चियों में पॉली सिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम (PCOS) के लक्षण मिले हैं। इनमें अनियमित माहवारी, वजन बढ़ना और मुंह-हाथ पर बालों की अधिकता जैसे लक्षण प्रमुख थे। क्लब अध्यक्ष डॉ. योगेश ने इन बच्चियों को आगे की जांच कराने की सलाह दी है।
वहीं, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. कौस्तुभ साने ने बच्चों की आंखों की जांच की और पाया कि कई बच्चों की नजर कमजोर हो रही है। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय अरोड़ा ने बच्चों को अच्छे और पौष्टिक भोजन के महत्व के बारे में समझाया।

दंत स्वास्थ्य पर भी ध्यान, महीने में एक बार लगेंगे ऐसे कैंप
दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. कुशल सिंह, डॉ. शिवालिक, डॉ. अमित और डॉ. विभा ने बच्चों के दांतों की जांच की। उन्होंने दांतों के पीलेपन के शिकार बच्चों को ब्रश करने का सही तरीका सिखाया।
क्लब सचिव पवित्र शर्मा ने बताया कि रोटरी क्लब ऑफ आगरा नियो द्वारा ऐसे स्वास्थ्य कैंप महीने में एक बार अवश्य लगाए जाते हैं, ताकि समाज के जरूरतमंद बच्चों को स्वास्थ्य लाभ मिल सके। ट्रेजरर यतीश सिंह ने शिविर में उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर श्री अरुण सिंह, डॉ. अशोक डोनेरिया सहित क्लब के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। यह पहल बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति बढ़ती जागरूकता और सामाजिक संगठनों की भूमिका को दर्शाती है।