किसान की संदिग्ध मौत: रात 11 बजे फोन पर बात, सुबह घर पहुंचे तो मृत मिले; गले पर मिले निशान से हत्या की आशंका

आगरा। आगरा के किरावली थाना क्षेत्र के गांव करहारा में 58 वर्षीय किसान वनवीरसिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। यह घटना तब सामने आई जब सुबह उनके भाई ने उन्हें मृत अवस्था में पाया। घटना स्थल पर मिले सबूत और मृतक के गले पर मिले निशान से हत्या की आशंका जताई जा रही है।


रात को बात हुई, सुबह मिली लाश: बिखरा सामान और गायब सिम कार्ड

मृतक के भाई हरेंद्रसिंह के अनुसार, वनवीरसिंह अपने घर पर अकेले रहते थे। हरेंद्रसिंह ने बताया कि रात करीब 11 बजे तक उनकी अपने भाई वनवीरसिंह से फोन पर बात हुई थी। लेकिन, अगली सुबह लगभग 10 बजे जब हरेंद्रसिंह उनके घर पहुंचे, तो उन्होंने अपने भाई को मृत अवस्था में पाया।

मौके पर घर का सारा सामान बिखरा हुआ था, और मृतक के मोबाइल से सिम कार्ड गायब था, जिससे संदेह और गहरा गया है। हरेंद्रसिंह ने तुरंत 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी।


गले पर निशान और पुलिस की जांच: पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और मृतक का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का कहना है कि मृतक के गले पर निशान मिले हैं, जिससे साफ तौर पर हत्या की आशंका जताई जा रही है।

एसएसआई राकेश सागर ने बताया कि किसान की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि मृतक के पैरों में चप्पलें पहनी हुई थीं। पुलिस का कहना है कि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा। तहरीर मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है ताकि मौत की गुत्थी सुलझाई जा सके।


admin

Related Posts

हरियाणा चुनाव में पंजाबी प्रत्याशियों की जीत पर आगरा में खुशी, पंजाबी सभा अध्यक्ष सर्व प्रकाश कपूर ने बढ़ाई भागीदारी की मांग

आगरा। हरियाणा नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की बड़ी जीत और चार पंजाबी प्रत्याशियों की कामयाबी ने आगरा के पंजाबी समाज में खुशी की लहर ला दी है।…

आगरा के साहित्यकार शरद गुप्त ‘शरद’ को मिला प्रतिष्ठित ‘राजेंद्र यादव हंस सम्मान’, शहर से पहले साहित्यकार

आगरा। आगरा के लिए यह गर्व का क्षण है। साहित्य जगत की प्रतिष्ठित ‘हंस’ पत्रिका द्वारा मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर स्थापित ‘राजेंद्र यादव हंस सम्मान समारोह 2025’ में शहर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *