
आगरा। आगरा के दवा बाजार में नकली दवाओं को लेकर चल रही ड्रग विभाग और एसटीएफ की छापेमारी के दौरान एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जांच के बीच ही एक दवा कारोबारी हिमांशु अग्रवाल अपनी दुकान पर एक करोड़ रुपए कैश लेकर पहुंचा और अफसरों से कहा कि ‘पूरा कैश रख लो और मामला रफा-दफा करो।’
अचानक एक करोड़ रुपए का कैश देखकर अधिकारी कुछ देर के लिए सन्न रह गए। एसटीएफ की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रिश्वत देने की कोशिश कर रहे दवा कारोबारी हिमांशु अग्रवाल को मौके से हिरासत में ले लिया और उसे कोतवाली ले जाया गया।

शनिवार देर रात दवा व्यापारी ने ड्रग विभाग और एसटीएफ की टीम को एक करोड़ रुपए की घूस दी।
नकली दवाओं की शिकायत पर हुई थी छापेमारी
यह पूरी कार्रवाई सनौफी नाम की एक दवा कंपनी की शिकायत पर शुरू हुई थी। कंपनी ने शिकायत की थी कि आगरा के मुबारक महल स्थित हेमा मेडिकल स्टोर और गोगिया मार्केट स्थित बंसल मेडिकल एजेंसी में उनके ब्रांड की नकली दवाएं बेची जा रही हैं।
इसी शिकायत के आधार पर शुक्रवार को कानपुर और बस्ती मंडल के ड्रग विभाग की टीमों ने एसटीएफ के साथ मिलकर दोनों दुकानों और उनके गोदामों पर छापा मारा। शुक्रवार को देर रात होने के कारण टीमों ने दुकानों और गोदामों को सील कर दिया और शनिवार को फिर से जांच शुरू की।

करोड़ों की दवाइयां बरामद, इनकम टैक्स को सूचना
जांच के दौरान हेमा मेडिकल स्टोर से करीब साढ़े तीन करोड़ की दवाएं बरामद हुईं, जिन्हें ट्रक में भरकर कोतवाली ले जाया गया। इसी तरह, बंसल मेडिकल एजेंसी के गोदाम से भी एक करोड़ रुपए की दवाइयां बरामद की गईं, जो रेलवे के जरिए चेन्नई से लखनऊ के पते पर आ रही थीं, लेकिन आगरा में उतारी जा रही थीं।
सूत्रों के मुताबिक, दोनों फर्मों से कुल 3.23 करोड़ रुपए की दवाइयां बरामद हुई हैं। बरामद की गई दवाइयों में जायडस, ग्लेनमार्क और सन फार्मा जैसी कई नामी कंपनियों के ब्रांड मिले हैं, जिनके प्रतिनिधि इसे नकली बता रहे हैं। ड्रग विभाग ने 15 दवाइयों के नमूने जांच के लिए भेजे हैं।
बाजार में सन्नाटा और दहशत का माहौल
छापेमारी के बाद से पूरे दवा बाजार में हड़कंप मचा हुआ है। शुक्रवार और शनिवार को अधिकांश दुकानें बंद रहीं, और बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। हिमांशु अग्रवाल से बरामद किए गए नोटों की गिनती के लिए मशीनें मंगवाई गईं और देर रात तक गिनती जारी रही।
पुलिस ने इस मामले की जानकारी आयकर विभाग और विजिलेंस को भी दे दी है, जिसके बाद इस पूरे मामले में और भी खुलासे होने की उम्मीद है।