
आगरा। विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट आगरा इकाई द्वारा बल्केश्वर पार्क में 22 अगस्त से शुरू होने जा रही श्रीमद् भागवत कथा के लिए श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। कथा के लिए तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं, और माहौल पूरी तरह से भक्तिमय हो गया है।
2100 महिलाओं के साथ निकलेगी महामंगल कलश यात्रा
कथा से ठीक एक दिन पहले, 21 अगस्त को सुबह 9:00 बजे महालक्ष्मी मंदिर, बल्केश्वर से एक भव्य मंगल कलश यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा विशेष होगी क्योंकि इसमें 2100 माताएं और बहनें राधा रानी के स्वरूप में सजधज कर, श्रद्धाभाव से कलश सिर पर रख शामिल होंगी। यात्रा महालक्ष्मी मंदिर से शुरू होकर बल्केश्वर पार्क तक पहुंचेगी, जहाँ कथा का आयोजन होगा। बुधवार शाम को ही महालक्ष्मी मंदिर परिसर में महिलाओं ने भजन-कीर्तन करते हुए बड़े उत्साह के साथ कलश सजाए, जिससे पूरा माहौल भक्ति रस से सराबोर हो गया।
भक्तों के लिए विशेष सुविधाएं: बैले पार्किंग से लेकर शीतल फुहार तक
मुख्य संरक्षक और मार्गदर्शक डॉ. विजय किशोर बंसल ने बताया कि कथा स्थल पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। इसमें बैले पार्किंग, सीसीटीवी कैमरे, और दो बड़ी एलईडी स्क्रीन शामिल हैं, ताकि भक्त बिना किसी चिंता के कथा का आनंद ले सकें।
मैनेजिंग ट्रस्टी पार्षद मुरारीलाल गोयल और ट्रस्टी सुमन गोयल ने जानकारी दी कि कथा पंडाल में मिंट लीफ पाइपलाइन और कूलर लगाए जा रहे हैं। इसका उद्देश्य यह है कि श्रद्धालु कथा श्रवण करते समय शीतल फुहार और महक का अनुभव कर सकें, जिससे उन्हें गर्मी या उमस से राहत मिले।

कलश सज्जा में मुख्य यजमान विनीता सुगंधी के साथ सुमन गोयल, रजनी गोयल, ममता सिंघल, आशा अग्रवाल, कुमकुम उपाध्याय, पूर्विका बंसल, जागृति मित्तल, नेहा गोयल, सुनीता गोयल, मनीषा अग्रवाल, राखी गुप्ता, पूजा गुप्ता, अल्पना गर्ग, रमा गुप्ता, मीरा कुशवाह, पूजा जैन, श्वेता राठौर, अंशिका गुप्ता, कुसुम लता, राजकुमारी अग्रवाल, रेखा शर्मा, संतोष शर्मा, शालिनी गुप्ता, सीमा अग्रवाल और ज्योति गुप्ता जैसी प्रमुख महिलाएं उपस्थित रहीं। व्यवस्थाओं की कमान गिर्राज बंसल, भोलानाथ अग्रवाल, हरिओम गोयल और विजय वर्मा ने संभाली।