आगरा में बुद्धा पार्क के विकास को लेकर नगर आयुक्त और जाटव समाज के नेताओं में मुलाकात


आगरा। आगरा के कालिंदी विहार स्थित बुद्धा पार्क के विकास को लेकर अब जल्द ही काम शुरू होने की उम्मीद है। रविवार को भाजपा नेता और भारतीय जाटव समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र सिंह और प्रदेश अध्यक्ष नेत्रपाल सिंह ने आगरा के नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल से उनके कार्यालय में मुलाकात की। नेताओं ने बुद्धा पार्क के विकास के लिए एक ज्ञापन सौंपा और इस विषय पर लंबी चर्चा की।

सीएम योगी से भी हो चुकी है मुलाकात

उपेंद्र सिंह ने नगर आयुक्त को बताया कि 3 अगस्त को उनका एक प्रतिनिधिमंडल इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर चुका है। मुख्यमंत्री ने इस पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए पार्क को विकसित करने का आश्वासन दिया था और संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए थे।

प्रतिनिधिमंडल में उपेंद्र सिंह, नेत्रपाल सिंह, अनिल कुमार, लोकेश प्रधान और तेज कपूर शामिल थे। उन्होंने मुख्यमंत्री को एक मांग पत्र भी दिया था, जिसके बाद मुख्यमंत्री कार्यालय से इस पर प्रभावी कार्रवाई शुरू हो गई है। इसी आदेश की प्रति नेताओं ने आज नगर आयुक्त को सौंपी।

‘पार्क का नामकरण नहीं होगा, पूरे क्षेत्र को विकसित किया जाएगा’

नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि बुद्धा पार्क के विकास पर जल्द से जल्द काम शुरू होगा। उन्होंने कहा कि कार्य योजना तैयार हो चुकी है और जल्द ही अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल मौके का मुआयना करेगा। नगर आयुक्त ने बताया कि वे खुद भी पहले बुद्धा पार्क का दौरा कर चुके हैं।

पार्क के नामकरण को लेकर फैल रही अफवाहों पर उन्होंने स्पष्ट किया कि बुद्धा पार्क का किसी भी प्रकार का कोई नया नामकरण नहीं होगा। इसके अलावा, 30 बीघा से अधिक क्षेत्रफल में फैले इस पार्क के आसपास के पूरे क्षेत्र को भी विकसित किया जाएगा।

Abhimanyu Singh

Related Posts

आगरा में सरकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक, बैंकों को मिली कड़ी फटकार

आगरा। आगरा के कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को केंद्रीय मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल और सांसद राजकुमार चाहर की अध्यक्षता में जिला परामर्शदात्री समिति (डीसीसी) और जिला स्तरीय समीक्षा समिति…

आगरा के जूता बाजार में दिवाली जैसी रौनक, जीएसटी घटने पर कारोबारियों ने मनाई खुशी

आगरा। आगरा के जूता कारोबारियों ने गुरुवार को ही दिवाली मना ली। केंद्र सरकार द्वारा जूते पर जीएसटी की दर को 12% से घटाकर 5% किए जाने की घोषणा के…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *