
आगरा। आगरा में एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी से ₹11 लाख की चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। इस वारदात को किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि मकान मालिक ने ही 18 अगस्त को अंजाम दिया था। थाना मलपुरा क्षेत्र में हुई इस घटना में पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की पूरी रकम भी बरामद कर ली है।
बैंक मैनेजर ने दी थी चोरी की सूचना, तिजोरी और डीवीआर गायब
डीसीपी पश्चिमी अतुल शर्मा के अनुसार, मलपुरा में हरीश गोयल के घर के ग्राउंड फ्लोर पर ‘भारत फाइनेंस’ नाम से एक कंपनी संचालित होती है। सोमवार को बैंक मैनेजर ने थाने में सूचना दी कि उनकी कंपनी में चोरी हो गई है। उन्होंने बताया कि अंदर तिजोरी के ताले टूटे हुए हैं और तिजोरी में रखे ₹11 लाख नकद गायब हैं। चोर अपने साथ डीवीआर (डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर) भी ले गया था, ताकि कोई सबूत न छूटे। पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी।
मकान मालिक पर हुआ शक, सख्ती से पूछताछ में कबूला जुर्म
पुलिस ने जब जांच के दौरान मकान मालिक हरीश गोयल से पूछताछ की, तो उनकी बातों में कुछ विरोधाभास दिखा और पुलिस को उन पर शक गहरा गया। जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो मकान मालिक हरीश गोयल ने आखिरकार चोरी की वारदात को कबूल कर लिया।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे इस बात की जानकारी थी कि तिजोरी में बड़ी मात्रा में कैश रखा हुआ है। उसने सोचा कि रविवार को छुट्टी होने के कारण ब्रांच में कोई नहीं आएगा, जिससे उसे चोरी करने का मौका मिल जाएगा। हरीश गोयल ने बताया कि उसने सब्बल से ताले तोड़े, फिर अंदर घुसकर तिजोरी का ताला तोड़ा और कैश चुरा लिया। किसी को भी उसकी पहचान न हो, इसके लिए वह सीसीटीवी का डीवीआर भी अपने साथ ले गया था। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की गई पूरी रकम बरामद कर ली है।
और खबरें भी हैं…
- आगरा में 21 ग्राम प्रधानों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप: पंचायत चुनाव से पहले गर्माया सियासी माहौल, जांच पर भी उठे सवाल
- आगरा में हाउस टैक्स पर 10% छूट का आखिरी मौका: 31 अगस्त के बाद पेनाल्टी और सख्त कार्रवाई, बकायादारों पर निगम सख्त
- आगरा के संजय प्लेस में किशोरी से दुष्कर्म का वीडियो वायरल, पुलिस सक्रिय: एक आरोपी की पहचान, पीड़िता की तलाश जारी