
आगरा। आगरा के जूता कारोबारियों ने गुरुवार को ही दिवाली मना ली। केंद्र सरकार द्वारा जूते पर जीएसटी की दर को 12% से घटाकर 5% किए जाने की घोषणा के बाद हींग की मंडी स्थित जूता बाजार में जमकर आतिशबाजी हुई और मिठाइयां बांटी गईं। इस फैसले को जूता उद्योग के लिए एक बड़ी राहत और नई ऊर्जा के रूप में देखा जा रहा है।
द आगरा शू फैक्टर्स फैडरेशन के अध्यक्ष विजय सामा को इस बड़ी सफलता के लिए कारोबारियों और कारीगरों ने विशेष रूप से धन्यवाद दिया। सामा ने बताया कि जीएसटी दर कम कराने के लिए पिछले एक साल से लगातार प्रयास किए जा रहे थे, जिसमें 26 राज्यों के व्यापारियों ने एकजुट होकर सहयोग किया। उन्होंने उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना का भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने केंद्र सरकार तक इस मांग को पहुंचाया।
विजय सामा ने कहा कि अब 2,500 रुपये तक के जूते पर सिर्फ 5% जीएसटी लगेगा। उन्होंने बताया कि भारत में बने सिंथेटिक पीवीसी को भी इसी दायरे में शामिल कर लिया गया है।
फैडरेशन के महामंत्री अजय महाजन ने कहा कि यह फैसला मंदी से जूझ रहे जूता कारोबार के लिए संजीवनी साबित होगा। इससे न केवल उत्पादन और बिक्री बढ़ेगी, बल्कि ग्राहकों को भी कम दाम पर जूते मिल पाएंगे। इस खुशी के मौके पर बड़ी संख्या में कारोबारी और कारीगर मौजूद रहे।