
आगरा। आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक फिल्मी अंदाज में स्टेशन के बाहर लगी विशाल एलईडी स्क्रीन पर चढ़ गया। यह नजारा ठीक किसी फिल्म ‘शोले’ के सीन जैसा था, जहां धर्मेंद्र पानी की टंकी पर चढ़ गए थे। युवक करीब दो घंटे तक एलईडी पर ही खड़ा रहा और नीचे कूदने की धमकी देता रहा। इस दौरान रेलवे, आरपीएफ, जीआरपी के साथ फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन युवक को नीचे उतारना बड़ी चुनौती बन गया।
सुबह 9 बजे शुरू हुआ ड्रामा, डंडा थमाया तो चिल्लाने लगा
घटना मंगलवार सुबह लगभग 9 बजे की बताई जा रही है। एक बिना शर्ट के युवक अचानक कैंट रेलवे स्टेशन के बाहर लगी एलईडी स्क्रीन पर चढ़ गया। उसे देखकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे काफी देर तक समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना। किसी ने उसे डंडा भी थमाया, लेकिन उसने डंडा खींचकर चिल्लाना शुरू कर दिया और एलईडी की बाउंड्री पर चढ़कर नीचे कूदने की बात करने लगा।
रेलवे अधिकारियों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और युवक को गाड़ी पर उतारने की कोशिश की गई, लेकिन वह नीचे नहीं उतरा।
“गोली मार दो, पर प्यार से बात करो”: महाराष्ट्र का निकला युवक
करीब दो घंटे के हाई-वोल्टेज ड्रामे के बाद युवक आखिरकर खुद ही नीचे उतर आया। पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया। युवक लगातार कह रहा था, “चाहे गोली मार दो, लेकिन प्यार से बात करो।” शुरुआती पूछताछ में युवक ने बताया कि वह महाराष्ट्र का रहने वाला है। पुलिस फिलहाल उसके नाम और इस हरकत के पीछे की वजह जानने की कोशिश कर रही है। आरपीएफ और जीआरपी पुलिस हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ कर रही है।