आगरा। एत्मादपुर के खंदौली क्षेत्र में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के फोर्टिफाइड चावल की कालाबाजारी का पर्दाफाश हुआ है। शुक्रवार देर शाम बास गडरिया मार्ग पर एक ट्रैक्टर से लगभग 11 क्विंटल चावल जब्त किया गया। इस मामले में एक आरोपी के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
प्रशासन को ग्रामीणों ने सूचना दी थी, जिसके बाद मौके पर पहुँची टीम ने ट्रैक्टर में लदे चावल के 22 कट्टे बरामद किए। हालाँकि, मौके पर ट्रैक्टर चालक मौजूद नहीं था और ग्रामीणों ने भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी।
जांच में सामने आया कि ट्रैक्टर नगला धमाली निवासी जगमोहन का है, जिसे सैमरा निवासी कालीचरन ने लिया था। जब पुलिस ने कालीचरन से पूछताछ की, तो उसने जब्त चावल को अपना बताया, लेकिन वह यह नहीं बता सका कि पीडीएस का यह चावल उसके पास कहाँ से आया। उसने लिखित में कोई बयान देने से भी मना कर दिया।
उपजिलाधिकारी के निर्देश पर आसपास की सोसाइटियों की जाँच भी की गई, लेकिन कहीं भी कोटेदारों के स्टॉक में कोई कमी नहीं पाई गई। प्रशासन ने इसे राशन की कालाबाजारी मानते हुए कालीचरन के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


































































































