आगरा में रामलीला महोत्सव की तैयारी शुरू, 66 लाख से संवरेगा मैदान


आगरा। आगरा में श्रीरामलीला महोत्सव की तैयारियों को लेकर नगर निगम पूरी तरह से जुट गया है। इस साल महोत्सव से पहले रामलीला मैदान को नया रूप देने के लिए 66.29 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर निर्माण और मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है, ताकि 6 सितंबर से शुरू होने वाले महोत्सव में श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो।

मैदान और नाले की मरम्मत पर विशेष ध्यान

नगर निगम द्वारा रामलीला मैदान और उसके आसपास की व्यवस्था को दुरुस्त करने पर जोर दिया जा रहा है। मुख्य अभियंता (निर्माण) बीएल गुप्ता ने बताया कि रामलीला मैदान के सामने स्थित काजीपाड़ा नाले की क्षतिग्रस्त दीवारों की मरम्मत कराई जा रही है। नाले की सफाई के लिए रैंप बनाया जा रहा है और सुरक्षा के लिए जाल भी लगाया जाएगा।

इसके अलावा, मैदान की बाउंड्रीवाल और सीढ़ियों की रंगाई-पुताई और मरम्मत का काम भी चल रहा है। मैदान में नए प्लेटफॉर्म और सीढ़ियों का निर्माण भी तेजी से किया जा रहा है।

जनकपुरी क्षेत्र से हटाया गया अतिक्रमण

रामलीला महोत्सव के साथ ही होने वाले जनकपुरी महोत्सव की तैयारियों के मद्देनजर नगर निगम प्रशासन ने सोमवार को कमला नगर में अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। सुल्तानगंज की पुलिया के आसपास फुटपाथ पर लगे टिन शेड, अस्थाई काउंटर और दुकानों के आगे रखे गए सामान को निगम की टीम ने हटवा दिया।

नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने कहा कि रामलीला महोत्सव शहर की सांस्कृतिक धरोहर है। हमारा लक्ष्य श्रद्धालुओं को स्वच्छ और सुरक्षित माहौल देना है। उन्होंने बताया कि सभी कार्यों को 6 सितंबर से पहले पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

Abhimanyu Singh

Related Posts

आगरा में सरकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक, बैंकों को मिली कड़ी फटकार

आगरा। आगरा के कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को केंद्रीय मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल और सांसद राजकुमार चाहर की अध्यक्षता में जिला परामर्शदात्री समिति (डीसीसी) और जिला स्तरीय समीक्षा समिति…

आगरा के जूता बाजार में दिवाली जैसी रौनक, जीएसटी घटने पर कारोबारियों ने मनाई खुशी

आगरा। आगरा के जूता कारोबारियों ने गुरुवार को ही दिवाली मना ली। केंद्र सरकार द्वारा जूते पर जीएसटी की दर को 12% से घटाकर 5% किए जाने की घोषणा के…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *