
आगरा। सोमवार को आगरा शहर में विश्व हिंदू महासभा ने लव जिहाद और गोहत्या के खिलाफ एक जन जागरूकता यात्रा निकाली। इस यात्रा के माध्यम से विश्व हिंदू महासभा और इसमें शामिल अन्य हिंदू संगठनों ने आतंकवाद और जिहाद का विरोध करते हुए राष्ट्र हित में आवाज बुलंद की।
जेपी होटल से भगवान टॉकीज तक निकली यात्रा
यह यात्रा दोपहर 12 बजे जेपी होटल से शुरू हुई और एमजी रोड, प्रतापपुर, ढाकरान, सेंट जॉन्स, हरिपर्वत, वजीरपुरा और सूर सदन होते हुए भगवान टॉकीज पर समाप्त हुई। यात्रा के दौरान धर्मांतरण और हो रही गोहत्या जैसे मुद्दों को लेकर लोगों को जागरूक किया गया।
विश्व हिंदू महासभा के प्रदेश महामंत्री सौरभ तिवारी ने बताया कि आगरा में विश्व हिंदू महासभा ने लव जिहाद और गोहत्या के खिलाफ यह जन जागरूकता अभियान चलाया है। उन्होंने गोवंश पर अत्याचार करने वालों का कड़ा विरोध किया और लोगों से गोहत्या बंद करने के लिए जागरूक होने का आह्वान किया। महासभा के पदाधिकारियों ने इस दौरान कहा कि गोमाता की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है और इसके लिए हम सभी को एकजुट होना होगा।
सौरभ तिवारी ने लोगों से अपील की कि वे गोहत्या के खिलाफ अपनी आवाज उठाएं और गोमाता की रक्षा में सहयोग करें। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज में गोहत्या के प्रति जागरूकता फैलाना और इसके खिलाफ एकजुटता प्रदर्शित करना था।