आगरा में सेंट जॉन्स से लोहामंडी तक का रास्ता बना मुसीबत, गड्ढे और कीचड़ से परेशान लोग


आगरा। आगरा में सेंट जॉन्स चौराहे से लोहामंडी तक का करीब एक किलोमीटर का रास्ता लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बन गया है। इस छोटी सी दूरी में लोगों को 150 से ज्यादा गड्ढों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के कारण ये गड्ढे पानी से भर जाते हैं और नाला निर्माण के लिए निकाली गई मिट्टी से पूरी सड़क पर कीचड़ फैल जाती है, जिससे आवागमन मुश्किल हो गया है।

स्थानीय निवासी कृपा शंकर ने बताया कि सड़क की खराब हालत की वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं। बाइक और साइकिल सवार अक्सर फिसलकर गिर जाते हैं। वहीं, दुकानदार और पैदल चलने वाले लोग भी खासे परेशान हैं। सड़क इतनी संकरी हो गई है कि दो वाहन आमने-सामने आ जाएं तो तुरंत जाम लग जाता है।

एक छात्रा अनुष्का कुमारी ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि रोजाना स्कूल जाते समय उनके जूते और यूनिफॉर्म गंदे हो जाते हैं। वहीं, स्कूल की छुट्टी के समय ट्रैफिक इतना बढ़ जाता है कि 5 मिनट का रास्ता तय करने में 20 मिनट तक लग जाते हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या काफी पुरानी है, लेकिन बरसात के मौसम में हालात और भी खराब हो जाते हैं। लोगों ने प्रशासन से इस सड़क की मरम्मत और नाले का काम जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की है, ताकि उन्हें इस रोजमर्रा की परेशानी से छुटकारा मिल सके।

Abhimanyu Singh

Related Posts

आगरा में सरकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक, बैंकों को मिली कड़ी फटकार

आगरा। आगरा के कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को केंद्रीय मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल और सांसद राजकुमार चाहर की अध्यक्षता में जिला परामर्शदात्री समिति (डीसीसी) और जिला स्तरीय समीक्षा समिति…

आगरा के जूता बाजार में दिवाली जैसी रौनक, जीएसटी घटने पर कारोबारियों ने मनाई खुशी

आगरा। आगरा के जूता कारोबारियों ने गुरुवार को ही दिवाली मना ली। केंद्र सरकार द्वारा जूते पर जीएसटी की दर को 12% से घटाकर 5% किए जाने की घोषणा के…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *