
आगरा। आगरा में ठगों ने अपना जाल फैला रखा है और लगातार दो बड़ी वारदातों ने शहरवासियों को सावधान रहने पर मजबूर कर दिया है। एक घटना में एक नाबालिग लड़के ने रास्ता पूछने के बहाने एक महिला को झांसा देकर उसका मंगलसूत्र ले लिया, वहीं दूसरी घटना में ‘ठक-ठक गैंग’ ने एक कारोबारी की कार का पहिया पंक्चर बताकर ₹3 लाख उड़ा लिए। दोनों मामलों में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है।
वारदात 1: नाबालिग ठग ने मंगलसूत्र उड़ाया
जगदीशपुरा क्षेत्र के सेक्टर 10, आवास विकास कॉलोनी निवासी रेनू सिंह चौहान (5 अगस्त को दोपहर 1:30 बजे) बोदला बाजार से सामान लेकर घर जा रही थीं। रास्ते में उन्हें करीब 10 साल का एक बालक मिला, जिसने उनसे मथुरा जाने का रास्ता पूछा। रेनू सिंह चौहान ने उसे सिकंदरा से बस मिलने के बारे में बताया।
तभी उस बालक ने कहा कि वह अपने मालिक के यहाँ से काम छोड़कर आया है और उसके पास रुपयों से भरा एक कार्टन है। उसने रेनू सिंह से कहा कि यदि वह ₹10,000 दे देंगी, तो वह कार्टन उन्हें दे देगा। जब रेनू सिंह ने मना कर दिया, तो एक युवक भी वहाँ आ गया। उस युवक ने कहा, “अपना मंगलसूत्र दे दो, यह पार्सल रख लो। वह बाद में मंगलसूत्र देकर पार्सल ले जाएंगे।” रेनू सिंह ने उनके झांसे में आकर अपना मंगलसूत्र उन्हें दे दिया। दोनों ठग मौके से फरार हो गए। जब रेनू सिंह ने कार्टन खोलकर देखा, तो उसमें केवल कागज भरे हुए थे और रुमाल में पत्थर रखकर उन्हें धोखा दिया गया था।
वारदात 2: ‘ठक-ठक गैंग’ ने लूटे ₹3 लाख
ई-ब्लॉक, कमला नगर निवासी राजीव गोयल का खराद का कारखाना है। 8 अगस्त की शाम 7:30 बजे वह अपनी कार से घर जा रहे थे। बल्केश्वर में एक अनजान युवक उनकी कार के पास आया और शीशे को खटखटाने लगा। जब राजीव गोयल ने कार का शीशा नीचे किया, तो युवक ने बताया कि उनकी कार का पहिया पंक्चर है।
राजीव गोयल ने अपनी कार को साइड में रोका और टायर देखने लगे। इसी मौके का फायदा उठाकर युवक आगे की सीट पर रखा उनका बैग ले गया। इस बैग में पेन ड्राइव के साथ तीन लाख रुपये नकद और एक चेक रखा हुआ था।
पुलिस की कार्रवाई और जनता के लिए चेतावनी
डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि दोनों मामलों में केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस गिरोह के सदस्यों की तलाश कर रही है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। डीसीपी ने यह भी बताया कि इस तरह के गिरोह पहले भी वारदात करते रहे हैं और पुलिस ने उन्हें जेल भी भेजा था।
पुलिस ने जनता को सचेत रहने की जरूरत पर जोर दिया है। उन्होंने कहा है कि अंजान लोगों के रास्ते में वाहन रुकवाने पर सतर्क रहें। यदि कोई व्यक्ति रास्ते में रुपये, जेवर या अन्य सामान बेचने की बात करता है, तो समझ जाएं कि वह ठग हो सकता है। किसी भी तरह की धोखाधड़ी होने पर तत्काल पुलिस से शिकायत करने की अपील की गई है।