
आगरा। रविवार को आगरा में हुई तेज बारिश के बाद शहर में कई जगह मुसीबतें खड़ी हो गईं। कालिंदी विहार में एक 100 फुट रोड अचानक धंस गई, जिससे लगभग 15 फीट गहरा गड्ढा हो गया। इस हादसे में सड़क किनारे खड़ा एक ट्रक भी गड्ढे में फंस गया, जिसे बाहर निकालने के लिए क्रेन की मदद लेनी पड़ी।
कालिंदी विहार में रोड हुई बंद
यह घटना कालिंदी विहार में आशू ग्रेनाइट एंड मार्बल के सामने हुई, जहां एक पत्थर से लदा ट्रक खड़ा था। सड़क धंसने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। हादसे की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक डा. धर्मपाल सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों से तुरंत सड़क की मरम्मत कराने की बात कही। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस ने रोड पर बैरिकेडिंग लगाकर यातायात बंद कर दिया है।
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब 100 फुट रोड धंसी हो। इससे पहले भी एक बार सड़क धंसने से दो युवक उसमें गिर गए थे।
हाईवे पर जलभराव से बढ़ी मुसीबत
बारिश के कारण शहर में कई अन्य जगहों पर भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। आगरा-दिल्ली हाईवे पर अरतौनी स्थित अपोलो हॉस्पिटल के सामने सर्विस रोड पर भारी जलभराव हो गया। वर्षों से अधूरी पड़ी इस सर्विस रोड के गहरे गड्ढों में पानी भर जाने से राहगीरों को आवाजाही में काफी दिक्कतें हो रही हैं। कई वाहन चालक हादसे का शिकार हो रहे हैं या फिर वापस लौटकर हाईवे से निकलने पर मजबूर हो रहे हैं।