आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के अकोला ब्लॉक में लंबे समय से चली आ रही तहसील निर्माण की मांग अब पूरी होने जा रही है। अकोला तहसील बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक केदार सिंह चाहर ने इस नेक काम के लिए अपनी पैतृक भूमि दान करने की घोषणा की है। इस मुहिम में अधिवक्ता रवि कुमार चौबे ने भी एक अहम भूमिका निभाई है।
केदार सिंह चाहर ने आगरा कलेक्ट्रेट में एडीएम प्रोटोकॉल के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक शपथ पत्र सौंपा। इस शपथ पत्र में उन्होंने तहसील निर्माण के लिए आवश्यक जमीन बिना किसी मुआवजे के देने का प्रस्ताव रखा है।
आपको बता दें कि केदार सिंह वर्ष 2001 से अकोला को तहसील बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इस मुहिम में उन्हें अधिवक्ता रवि कुमार चौबे का भी भरपूर साथ मिला। हाल ही में उनकी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात हुई थी, जिसमें उन्हें तहसील निर्माण का आश्वासन भी मिला। इसी आश्वासन के बाद, उन्होंने भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए अपनी जमीन दान करने का यह सराहनीय फैसला लिया है।
केदार सिंह और रवि कुमार चौबे के इस कदम की पूरे क्षेत्र में सराहना हो रही है। रामनगर के प्रधान वीरपाल सिंह चाहर और संघर्ष समिति के अन्य सदस्यों ने भी इस पहल का स्वागत किया है।


































































































