अकोला में तहसील का रास्ता साफ: किसान केदार सिंह चाहर ने दान की जमीन


आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के अकोला ब्लॉक में लंबे समय से चली आ रही तहसील निर्माण की मांग अब पूरी होने जा रही है। अकोला तहसील बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक केदार सिंह चाहर ने इस नेक काम के लिए अपनी पैतृक भूमि दान करने की घोषणा की है। इस मुहिम में अधिवक्ता रवि कुमार चौबे ने भी एक अहम भूमिका निभाई है।

केदार सिंह चाहर ने आगरा कलेक्ट्रेट में एडीएम प्रोटोकॉल के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक शपथ पत्र सौंपा। इस शपथ पत्र में उन्होंने तहसील निर्माण के लिए आवश्यक जमीन बिना किसी मुआवजे के देने का प्रस्ताव रखा है।

आपको बता दें कि केदार सिंह वर्ष 2001 से अकोला को तहसील बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इस मुहिम में उन्हें अधिवक्ता रवि कुमार चौबे का भी भरपूर साथ मिला। हाल ही में उनकी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात हुई थी, जिसमें उन्हें तहसील निर्माण का आश्वासन भी मिला। इसी आश्वासन के बाद, उन्होंने भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए अपनी जमीन दान करने का यह सराहनीय फैसला लिया है।

केदार सिंह और रवि कुमार चौबे के इस कदम की पूरे क्षेत्र में सराहना हो रही है। रामनगर के प्रधान वीरपाल सिंह चाहर और संघर्ष समिति के अन्य सदस्यों ने भी इस पहल का स्वागत किया है।

Abhimanyu Singh

Related Posts

Agra News: गिग वर्कर्स और हॉकर्स ने CM को भेजा ज्ञापन; सुरक्षा की मांग

   Agra News नगर निगम से परेशान छोटे व्यापारियों और गिग वर्कर्स ने एकजुट होकर एडीएम सिटी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। Amazon इंडिया वर्कर्स यूनियन, हॉकर्स जॉइंट एक्शन…

Agra Pride: दीप्ति शर्मा का भव्य सम्मान; 5 लाख का चेक, ‘दबंग’ अंदाज में स्वागत

   Agra Pride आगरा में माया मित्तल चैरिटेबल ट्रस्ट ने विश्व विजेता क्रिकेटर दीप्ति शर्मा को ‘दबंग’ अंदाज में सम्मानित किया। उन्हें 5 लाख का चेक भेंट किया गया। मंत्री…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights