
आगरा। शमसाबाद ब्लॉक के बरौली अहीर स्थित अकबरपुर गांव के लोग अपनी बदहाल सड़क से इस कदर परेशान हैं कि अब उन्होंने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। पिछले दो साल से 1300 मीटर लंबी जर्जर सड़क के निर्माण की मांग कर रहे ग्रामीणों ने सभी सरकारी विभागों से निराश होकर यह कदम उठाया है।
30 साल पुरानी सड़क, जलकल ने खोदी और भूल गए
अकबरपुर गांव की यह सड़क लोक निर्माण विभाग ने 30 साल पहले बनवाई थी। लेकिन, कुछ समय पहले जलकल विभाग ने पानी की पाइप लाइन डालने के लिए इसे खोद दिया और फिर इसकी मरम्मत करना भूल गया। तब से यह सड़क पूरी तरह से जर्जर पड़ी है। ग्रामीणों ने इस संबंध में जिला पंचायत विभाग, लोक निर्माण विभाग और जल कल विभाग में कई बार शिकायतें कीं, लेकिन किसी भी विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की।
स्कूल जाने वाले बच्चे और अध्यापक भी परेशान
समाजसेवी विजय सिंह लोधी ने बताया कि उन्होंने जिला पंचायत, लोक निर्माण विभाग, जल कल विभाग, क्षेत्र पंचायत, मंडी समिति और ग्राम पंचायत विभाग सहित सभी संबंधित विभागों से सड़क निर्माण की गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इस मार्ग पर 12 विद्यालयों के छात्र-छात्राएं और अध्यापक-अध्यापिकाएं रोज़ाना आते-जाते हैं, जिन्हें इस खराब सड़क की वजह से भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
राष्ट्रीय दिव्यांग संघ के अध्यक्ष और अखिल भारतीय लोधी राजपूत कल्याण महासभा के जिला प्रवक्ता विजय सिंह लोधी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने 5 सूत्रीय मांगों को लेकर यह अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है। उनकी मुख्य मांग है कि सरकार जल्द से जल्द उनकी समस्याओं का समाधान करे और सड़क निर्माण कार्य को तुरंत शुरू कराए।
अधिकारियों के खोखले आश्वासन और झूठी रिपोर्ट
विजय सिंह लोधी ने बताया कि जनवरी महीने में लोक निर्माण विभाग के सहायक इंजीनियर ए.के. सिंह ने सड़क की जांच की थी और इसे जल्द बनाने का आश्वासन भी दिया था। लेकिन अब वे कह रहे हैं कि यह क्षेत्र लोक निर्माण विभाग के स्वामित्व में नहीं आता। वहीं, जल कल विभाग ने भी अपनी एक झूठी आख्या (रिपोर्ट) पेश कर दी है, जिसमें यह दिखा दिया गया है कि सड़क की मरम्मत करवा दी गई है, जबकि मौके पर कोई काम नहीं हुआ है। सिर्फ अंदर की कुछ गलियों में सीसी निर्माण कार्य किया गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, उनका धरना जारी रहेगा।