
आगरा। वैष्णो देवी में हुए भीषण भूस्खलन ने आगरा के एक हंसते-खेलते परिवार को उजाड़ दिया है। अपनी 11 महीने की बेटी का मुंडन कराने गए दीपक की आंखों के सामने ही उनकी मां, मासूम बेटी और साली की मौत हो गई। उनकी पत्नी की भी टांग कट गई, जबकि पिता लापता हैं। खुद टॉयलेट करने गए दीपक महज दो मिनट में हुए इस हादसे में चमत्कारिक रूप से बच गए। उनका कहना है, ”मेरा पूरा परिवार उजड़ गया। कोई सूचना भी नहीं दी गई थी कि यात्रा बंद कर दी गई है।”
वैष्णो देवी में टूटा परिवार पर कहर
आगरा के रकाबगंज स्थित कुम्हारपाड़ा निवासी जूता कारीगर अर्जुन सिंह का परिवार अपनी छोटी बेटी सेजल के मुंडन के लिए वैष्णो देवी गया था। दीपक ने बताया कि उन्होंने बेटी के मुंडन की मन्नत मांगी थी और कई सालों बाद उनका यह सपना पूरा होने वाला था। मंगलवार दोपहर को जब यह परिवार अर्द्ध कुंवारी के पास पहुंचा, तभी भूस्खलन की चपेट में आ गया।
दीपक ने अस्पताल से बताया कि उनकी मां सुनीता देवी (50), बेटी सेजल (11 माह) और साली भावना (11) की मौत हो गई है। उनकी पत्नी मोना (26) गंभीर रूप से घायल हैं और उनकी टांग काटनी पड़ी है। उनके पिता अर्जुन सिंह अभी भी लापता हैं।
टॉयलेट करने गया था दीपक, इसलिए बच गया
दीपक के बहनोई प्रमोद कुमार ने बताया कि दीपक ने उन्हें फोन पर पूरी आपबीती सुनाई। दीपक के मुताबिक, हादसा होने से ठीक पहले उन्हें टॉयलेट जाना था, जिसके लिए वह परिवार को वहीं बैठाकर भवन के रास्ते में बने शौचालय में चले गए। अचानक दो से तीन मिनट के भीतर ही तेज आवाज के साथ मलबा और पत्थर गिरने लगे। जब वह वापस आए, तो देखा कि पूरा परिवार मलबे में दब चुका था। चीख-पुकार मच गई। दीपक ने कहा, ”मैं सिर्फ दो मिनट के लिए गया था, इसलिए मैं बच गया। मेरे सामने ही मेरा पूरा परिवार खत्म हो गया।”
हादसे की खबर मिलते ही आगरा में परिवार और पड़ोसियों में कोहराम मच गया है। घर पर ताला लगा है, लेकिन बाहर लोगों की भीड़ जमा है। दीपक के चाचा राजू और अन्य परिजन जम्मू के लिए रवाना हो गए हैं।

हादसे में अब तक 32 की मौत, यूपी के 11 मृतक
जम्मू के कटरा स्थित वैष्णो देवी धाम के ट्रैक पर हुए इस भीषण हादसे में अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रशासन का कहना है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। घायलों की संख्या 23 से ज्यादा है। इस हादसे में उत्तर प्रदेश के 11 लोगों की मौत हुई है। राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 4-4 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। भारी बारिश की वजह से फिलहाल वैष्णो देवी यात्रा स्थगित कर दी गई है।