
आगरा। आगरा के कमला नगर निवासी एक चांदी कारोबारी को फेसबुक पर बनी दोस्ती इतनी महंगी पड़ी कि महज 18 दिनों में उनसे 1.12 करोड़ रुपये की ठगी कर ली गई। राधिका राय नामक एक महिला साइबर अपराधी ने पहले सोशल मीडिया पर कारोबारी से दोस्ती की, फिर कॉल और मैसेज के जरिए उन्हें बातों में फंसाया। विश्वास जीतने के बाद युवती ने क्रिप्टो करेंसी में मोटे मुनाफे का लालच देकर इस बड़ी धोखाधड़ी को अंजाम दिया। पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है, और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
फेसबुक से वॉट्सएप तक, जालसाज ने ऐसे किया संपर्क
कमला नगर के रश्मि नगर निवासी पीड़ित मनीष गुप्ता ने पुलिस को बताया कि अप्रैल महीने में उन्हें ‘राधिका राय’ नामक महिला की फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। रिक्वेस्ट स्वीकार करने के बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई, और कुछ ही दिनों में उन्होंने एक-दूसरे के साथ वॉट्सएप नंबर भी साझा कर लिए। मनीष गुप्ता ने महिला को अपने चांदी कारोबारी होने की जानकारी भी दी।
क्रिप्टो करेंसी का लालच और ऐप डाउनलोड का झांसा
कुछ दिनों बाद, राधिका राय ने मनीष गुप्ता के वॉट्सएप नंबर पर ‘एमेक्सयूएस.सीसी’ (AmexUS.cc) नाम से एक लिंक भेजा। उसने कारोबारी को बताया कि उसने हाल ही में क्रिप्टो करेंसी में निवेश किया था और उसे इसमें काफी अच्छा मुनाफ़ा हुआ है, और उन्हें भी निवेश करने की सलाह दी।
राधिका राय ने अपनी मीठी-मीठी बातों से कारोबारी को पूरी तरह फंसा लिया। मनीष गुप्ता ने उसके भेजे गए लिंक के माध्यम से ऐप डाउनलोड कर लिया और उस पर अपना खाता भी खोल लिया। शुरुआती तौर पर, 26 अप्रैल को उन्होंने बताए गए खाते में 50 हजार रुपये स्थानांतरित किए।
18 दिन में 1.12 करोड़ साफ, फिर गायब हुई जालसाज
शुरुआती निवेश के बाद भी राधिका राय लगातार मनीष गुप्ता के संपर्क में रही और उन्हें निवेश के लिए उकसाती रही। इस तरह उसने कई बार में अलग-अलग खातों में कुल 1.12 करोड़ रुपये ट्रांसफर करवा लिए। जब मनीष गुप्ता ने और निवेश करने से मना किया और अपने पैसे वापस मांगे, तो युवती उन्हें टहलाने लगी और लगातार और निवेश का दबाव बनाने लगी।
जब मनीष गुप्ता को अपनी ठगी का अहसास हुआ, तो उन्होंने तत्काल साइबर थाना पुलिस से शिकायत की। साइबर थाना प्रभारी रीता सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और ठगी की गई रकम जिन खातों में स्थानांतरित की गई है, उनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
धोखाधड़ी से बचने के लिए तुरंत करें शिकायत
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अगर वे किसी भी तरह की धोखाधड़ी या ऑनलाइन ठगी के शिकार होते हैं, तो तुरंत राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराएं। यह घटना साइबर अपराधियों के नए-नए तरीकों और सोशल मीडिया पर बढ़ती धोखाधड़ी के प्रति लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी देती है।