राजेश्वर महादेव मंदिर से भेदभाव: आगरा में आंदोलन की चेतावनी, 6 अगस्त को मार्च

आगरा। प्राचीन राजेश्वर महादेव मंदिर परिसर में सोमवार को हुई एक सार्वजनिक बैठक में सरकारी विकास योजनाओं में मंदिर के साथ हो रहे भेदभाव पर तीव्र विरोध दर्ज कराया गया। श्रद्धालुओं ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि यदि सरकार द्वारा मंदिर को अनुदान नहीं दिया गया, तो वे आंदोलन करेंगे। इसी कड़ी में, राजेश्वर महादेव के भक्त 6 अगस्त को कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकालेंगे।


“विधायक ने नहीं की पहल, अन्य मंदिरों को मिला करोड़ों का अनुदान”

बैठक में मौजूद लोगों ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में प्रमुख धार्मिक स्थलों के विकास के लिए योजनाएं स्वीकृत की जा रही हैं। इसके बावजूद, छावनी के विधायक जी.एस. धर्मेश ने अपने क्षेत्र के प्रमुख श्री राजेश्वर महादेव मंदिर के विकास के लिए कोई पहल नहीं की है।

मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष डी.के. वशिष्ठ और उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश रावत ने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि आगरा के अन्य प्रमुख मंदिरों को प्रदेश सरकार ने करोड़ों रुपये के अनुदान से विकास कार्यों में शामिल किया है। ऐसे में, राजेश्वर महादेव मंदिर को किसी भी योजना में शामिल न किया जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने जोर दिया कि यह मंदिर पूरी तरह से भक्तों के सहयोग से विकसित हुआ है और इसका स्वरूप अनुकरणीय है, फिर भी इसे सरकारी योजनाओं से वंचित रखना अनुचित है।


6 अगस्त को कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च, मांगों पर विचार न होने पर तेज होगा आंदोलन

बैठक में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि अपनी मांगों को लेकर 6 अगस्त को सुबह 10 बजे मंदिर से कलेक्ट्रेट तक एक विशाल पैदल मार्च निकाला जाएगा। श्रद्धालु कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे। भक्तों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र विचार नहीं किया गया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।


एसडीएम ने दिया आश्वासन, समाधान का भरोसा

मंदिर में हुई इस बैठक में जिलाधिकारी आगरा के प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे एसडीएम सचिन राजपूत ने श्रद्धालुओं को आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी के माध्यम से अनुपूरक मांग प्रस्ताव (supplementary demand proposal) तैयार कराया जा रहा है। एसडीएम ने जिलाधिकारी से मिलकर इस समस्या का शीघ्र समाधान कराने का भरोसा भी दिलाया।

बैठक में ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष विमल तिवारी, उपसचिव पप्पू ठाकुर, अनिल रावत, बंटी ठाकुर, गोविन्द पाराशर, महेंद्र शर्मा, जितेंद्र देपुरिया, राकेश शर्मा, यश शर्मा, बॉबी अरेला, सतीश पूरी, भूपेंद्र मुखरैया, आशीष पाठक, दीपक शर्मा सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।

admin

Related Posts

हरियाणा चुनाव में पंजाबी प्रत्याशियों की जीत पर आगरा में खुशी, पंजाबी सभा अध्यक्ष सर्व प्रकाश कपूर ने बढ़ाई भागीदारी की मांग

आगरा। हरियाणा नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की बड़ी जीत और चार पंजाबी प्रत्याशियों की कामयाबी ने आगरा के पंजाबी समाज में खुशी की लहर ला दी है।…

आगरा के साहित्यकार शरद गुप्त ‘शरद’ को मिला प्रतिष्ठित ‘राजेंद्र यादव हंस सम्मान’, शहर से पहले साहित्यकार

आगरा। आगरा के लिए यह गर्व का क्षण है। साहित्य जगत की प्रतिष्ठित ‘हंस’ पत्रिका द्वारा मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर स्थापित ‘राजेंद्र यादव हंस सम्मान समारोह 2025’ में शहर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *