
आगरा। आगरा के न्यू आगरा क्षेत्र में गुरुवार रात मोबाइल छीनने की एक वारदात हुई। दृष्टि लाइब्रेरी के पास फोन पर बात करते हुए जा रही एक छात्रा से बाइक सवार दो बदमाशों ने मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए। हालांकि, पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुए शिकायत के 3 घंटे के अंदर ही दोनों आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस ने उनके पास से छात्रा का फोन और चार अन्य छीने गए मोबाइल भी बरामद किए हैं।
बाइक सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
यह घटना गुरुवार रात करीब 9 बजे की है। मथुरा की रहने वाली छात्रा वीनेश उपाध्याय दृष्टि लाइब्रेरी के पास सड़क पर फोन पर बात करते हुए जा रही थी। तभी पीछे से अपाचे बाइक पर आए दो बदमाशों ने एक झटके में उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया। जब तक छात्रा कुछ समझ पाती, वे आंखों से ओझल हो चुके थे। छात्रा ने तुरंत न्यू आगरा थाने में शिकायत दर्ज कराई।


सीसीटीवी फुटेज से मिली मदद
पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें बदमाशों की पहचान हो गई। डिवीजन चौकी प्रभारी एसआई सोनू कुमार ने अपनी टीम के साथ मिलकर 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। पूछताछ में एक आरोपी ने अपना नाम हर्ष राय और दूसरे ने लक्की उर्फ काले बताया। हर्ष राय ने खुलासा किया कि वह पहले भी जेल जा चुका है और उस पर गैंगस्टर का मुकदमा भी दर्ज है।
पुलिस ने बताया कि इन बदमाशों ने छात्रा से छीने गए फोन के अलावा तीन फोन हरीपर्वत क्षेत्र से और एक दिल्ली से भी छीना था। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई अपाचे बाइक भी बरामद कर ली है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।