अधिवक्ता सहयोग समिति के पदाधिकारियों ने ली शपथ: सेवा और संघर्ष का लिया संकल्प

गुरुवार, जून 12, 2025, 12:51:23 AM IST. आगरा।

आगरा में अधिवक्ता सहयोग समिति, सिविल कोर्ट के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को संजय प्लेस स्थित यूथ हॉस्टल के सभागार में आयोजित किया गया। इस समारोह में शहर के कई वरिष्ठ अधिवक्ता शामिल हुए, जहाँ नए पदाधिकारियों ने अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा और सहयोग के लिए समर्पित भाव से कार्य करने का संकल्प लिया।

नव निर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ

युनाइटेड बार एसोसिएशन के सचिव अनूप शर्मा एडवोकेट ने अधिवक्ता सहयोग समिति के नवचयनित अध्यक्ष उमेश कुमार वर्मा, महासचिव कृपाल सिंह वर्मा, उपाध्यक्ष कमल कुमार वर्मा और कोषाध्यक्ष जितेंद्र राजपूत को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ लेने के बाद, सभी पदाधिकारियों ने जोर देकर कहा कि वे अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा, उनके बीच आपसी सहयोग को बढ़ावा देने और उन्हें हर संभव सुविधा प्रदान करने के लिए पूरी निष्ठा से काम करेंगे। उन्होंने अधिवक्ताओं के लिए सेवा और संघर्ष का संकल्प लिया।

समारोह में बड़ी संख्या में अधिवक्ता रहे मौजूद

शपथ ग्रहण समारोह में शहर के अनेक गणमान्य अधिवक्ता उपस्थित रहे, जिन्होंने नए पदाधिकारियों का उत्साहवर्धन किया। इनमें दुर्ग विजय सिंह भैया, शैलेन्द्र रावत, नरेश कुमार पाराशर, विजय पाराशर, उपेंद्र चौहान, महेश चंद शर्मा, गुड्डू भाई, जयवीर सिंह, सुरेंद्र सिंह पप्पू, ब्रजमोहन चौधरी, रविंद्र कुमार, अरुण सोलंकी, योगेन्द्र सिंह दत्ता, बच्चू सिंह बघेल, रामनाथ यादव, ललित भारद्वाज और अधर शर्मा सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता शामिल थे। इस अवसर पर सभी ने एकजुट होकर न्यायिक प्रणाली में अधिवक्ताओं की भूमिका को मजबूत करने पर बल दिया।

Pawan Singh

खबर भेजने के लिए व्हाट्स एप कीजिए +919412777777 pawansingh@todayexpress.in

Pawan Singh

खबर भेजने के लिए व्हाट्स एप कीजिए +919412777777 pawansingh@todayexpress.in

Related Posts

आगरा में यमुना को प्रदूषण से बचाने के लिए नगर निगम ने शुरू की पहल, गणेश विसर्जन के लिए बन रहे अस्थाई कुंड

आगरा। आगरा में गणेश चतुर्थी के बाद प्रतिमा विसर्जन के अवसर पर यमुना नदी को प्रदूषण से बचाने के लिए नगर निगम प्रशासन ने विशेष तैयारियां शुरू कर दी हैं।…

आगरा: लोहामंडी के राजनगर के पास मिला बीकॉम छात्र का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

आगरा। आगरा के लोहामंडी थाना क्षेत्र में राजनगर के पास रेलवे ट्रैक पर बीकॉम के छात्र का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान संदेश (20) के रूप…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *