आगरा में 1 से 30 सितंबर तक चलेगा ‘नो हेलमेट, नो फ्यूल’ अभियान, बिना हेलमेट पेट्रोल देने पर होगी कड़ी कार्रवाई


आगरा। आगरा में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया है। अब 1 से 30 सितंबर तक ‘नो हेलमेट, नो फ्यूल’ (No Helmet, No Fuel) का विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान बिना हेलमेट पहने वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने शनिवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में यह निर्देश जारी किए।

पेट्रोल पंप संचालकों को जारी होंगे निर्देश

बैठक में बताया गया कि सड़क दुर्घटनाओं का एक बड़ा कारण बिना हेलमेट के वाहन चलाना है। सर्वे में यह भी सामने आया है कि जिन चालकों ने हेलमेट लगाया था, दुर्घटना में उनकी मृत्यु का प्रतिशत काफी कम था। इसी को देखते हुए अब सभी पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश जारी किए जाएंगे कि बिना हेलमेट पहने किसी भी दोपहिया वाहन चालक को पेट्रोल न दिया जाए। इन निर्देशों का उल्लंघन करने पर पेट्रोल पंपों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


डीएम ने दिए अन्य महत्वपूर्ण निर्देश

बैठक में डीएम ने यातायात और सड़क सुरक्षा से जुड़े कई अन्य अहम फैसले भी लिए:

  • गड्ढा मुक्त सड़कों पर नाराजगी: जिलाधिकारी ने सड़कों पर गड्ढा मुक्ति अभियान में हो रही ढिलाई पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने सभी विभागों को तत्काल गड्ढों को भरने और बरसात के बाद सड़कों का पूरी तरह से निर्माण कराने के निर्देश दिए।
  • अतिक्रमण पर सख्ती: ग्वालियर रोड और एनएच-19 पर नालों के ऊपर हो रहे अवैध अतिक्रमण पर भी डीएम ने सख्त रुख अपनाया। उन्होंने 15 दिन में अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी करने और अनुपालन न होने पर पक्के निर्माण तोड़ने का आदेश दिया।
  • एमजी रोड पर ट्रैफिक नियम: एमजी रोड पर मेट्रो निर्माण से संकरी हुई सड़कों और कुछ पेट्रोल पंपों द्वारा गलत दिशा से आ रहे वाहनों को भी पेट्रोल देने पर डीएम ने नाराजगी जताई। ऐसे पेट्रोल पंप संचालकों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में एआरटीओ आलोक अग्रवाल, ललित कुमार, आरएम रोडवेज बीपी अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Abhimanyu Singh

Related Posts

आगरा में यमुना को प्रदूषण से बचाने के लिए नगर निगम ने शुरू की पहल, गणेश विसर्जन के लिए बन रहे अस्थाई कुंड

आगरा। आगरा में गणेश चतुर्थी के बाद प्रतिमा विसर्जन के अवसर पर यमुना नदी को प्रदूषण से बचाने के लिए नगर निगम प्रशासन ने विशेष तैयारियां शुरू कर दी हैं।…

आगरा: लोहामंडी के राजनगर के पास मिला बीकॉम छात्र का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

आगरा। आगरा के लोहामंडी थाना क्षेत्र में राजनगर के पास रेलवे ट्रैक पर बीकॉम के छात्र का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान संदेश (20) के रूप…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *