
आगरा। आगरा के शमशाबाद थाना क्षेत्र के चितौरा गांव में एक नवविवाहिता ने अपनी शादी के महज 15 दिन बाद ही फिल्मी अंदाज में घर से जेवरात और नकदी लेकर प्रेमी संग फरार होने की वारदात को अंजाम दे दिया। लेकिन, आगरा पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर ही फरार दुल्हन को उसके प्रेमी और दो अन्य साथियों के साथ दबोच लिया।
व्हाट्सएप चैट और वायरल फोटो से खुला राज़
यह घटना 4 जुलाई को हुई शादी के सिर्फ 15 दिन बाद रविवार-सोमवार की दरमियानी रात की है। जब परिवार को दुल्हन के घर में न होने का पता चला तो उन्होंने तलाश शुरू की। जल्द ही, मामले में सामने आए वायरल फोटो और व्हाट्सएप चैट से खुलासा हुआ कि दुल्हन पहले से ही किसी अन्य युवक के संपर्क में थी। वायरल चैट में दुल्हन ने रात में घर से निकलने की पूरी योजना बनाई थी। एक चौंकाने वाली फोटो में वह युवक दुल्हन की मांग में सिंदूर भरता भी दिखाई दे रहा है, जिससे उसके पहले से प्रेम-संबंधों में होने की पुष्टि होती है।
पति ने दर्ज कराई शिकायत, चार आरोपी गिरफ्तार
पीड़ित पति सचिन ने थाना शमशाबाद में शिकायत दर्ज कराई। सचिन ने अपने ही एक रिश्तेदार (जिसने बिचौलिए की भूमिका निभाई थी) सहित चार अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। सचिन ने बताया कि बिहार की रहने वाली कविता से उसकी शादी 15 दिन पहले ही हुई थी और सब कुछ ठीक-ठाक संपन्न हुआ था, लेकिन अचानक 15 दिन बाद उसकी पत्नी गायब हो गई।
इंस्पेक्टर शमशाबाद देवी प्रसाद तिवारी ने बताया कि पीड़ित परिवार की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी दुल्हन, उसके प्रेमी और एक बिचौलिए की पत्नी समेत कुल चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने चोरी की गई नकदी और जेवरात भी बरामद कर लिए हैं। हालांकि, इस मामले में अभी भी दो अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।