
आगरा। साइबर अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे अब सरकारी अधिकारियों के नाम का भी दुरुपयोग करने से नहीं हिचकते। शातिरों ने आगरा के जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी के नाम से एक मोबाइल नंबर पर व्हाट्सऐप शुरू कर दिया। उनकी डीपी (डिस्प्ले पिक्चर) और स्टेटस में जिलाधिकारी का नाम और फोटो इस्तेमाल कर, उनके परिचितों व शहर के संभ्रांत लोगों को संदेश भेजना शुरू कर दिया। इन संदेशों में रुपयों की मांग भी की गई।
खुद को DM बताकर की ठगी की कोशिश
जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी को जब इस धोखाधड़ी की जानकारी हुई, तो उन्होंने तुरंत साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। उन्होंने 19 जुलाई को दर्ज कराई शिकायत में आरोप लगाया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके नाम और फोटो का इस्तेमाल कर यह फर्जी व्हाट्सऐप अकाउंट बनाया है।
फर्जी अकाउंट चलाने वाला व्यक्ति खुद को जिलाधिकारी बताकर उनके परिचितों और अन्य लोगों से अनाप-शनाप मांग कर रहा था। पुलिस ने शिकायत के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए उक्त नंबर के व्हाट्सऐप को बंद करा दिया है।
पुलिस अब आरोपी की जानकारी जुटाने में लगी हुई है ताकि इस साइबर अपराधी को पकड़ा जा सके। यह घटना दर्शाती है कि साइबर अपराधी अब कितने शातिर हो गए हैं और आम जनता के साथ-साथ सरकारी अधिकारियों को भी निशाना बनाने की कोशिश कर रहे हैं।