आगरा के चिकित्सकों ने निकाली ‘तिरंगा यात्रा’: राष्ट्रभक्ति की लहर से गूंजी सड़कें

आगरा: आज सुबह आगरा की सड़कों पर एक अद्भुत नजारा देखने को मिला, जब शहर के चिकित्सक ‘भारत माता की जय’ के जयकारों के साथ तिरंगा यात्रा लेकर निकले। इस दौरान सुबह के शांत माहौल में राष्ट्रभक्ति की एक नई ऊर्जा का संचार हुआ, जिससे पूरा दिन गुंजायमान हो उठा।

सिकंदरा बोड़ला डॉक्टर्स एसोसिएशन और ब्रज क्षेत्र चिकित्सा प्रकोष्ठ बीजेपी का संयुक्त आयोजन

इस भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन सिकंदरा बोड़ला डॉक्टर्स एसोसिएशन और ब्रज क्षेत्र चिकित्सा प्रकोष्ठ बीजेपी ने मिलकर किया। यात्रा सुबह 9 बजे ए.सी. वाले हनुमानजी मंदिर, सिकंदरा बोड़ला रोड से शुरू होकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की मूर्ति, सेंट्रल पार्क सेक्टर 2, आवास विकास तक गई।

मेयर हेमलता दिवाकर ने किया शुभारंभ, व्यक्त की खुशी

यात्रा का शुभारंभ आगरा की महापौर हेमलता दिवाकर ने किया। उन्होंने इस अवसर पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि सभी चिकित्सकों को इस तरह देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत देखकर सुखद अनुभूति हो रही है। यह दिखाता है कि देश के प्रति उनका समर्पण कितना गहरा है।

ऑपरेशन सिंदूर’ को नमन: सेना के शौर्य का प्रतीक

यात्रा के संयोजक और ब्रज क्षेत्र चिकित्सा प्रकोष्ठ के सह-संयोजक डॉ. पंकज नगायच ने बताया कि देशभर में ऐसी तिरंगा यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने इस यात्रा को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को नमन बताते हुए इसे भारत की सेना की शौर्य गाथा का वर्णन करार दिया।

150 से अधिक चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ हुए शामिल

इस तिरंगा यात्रा में आगरा के लगभग 150 चिकित्सक शामिल हुए, जिनमें मॉडर्न मेडिसिन, होम्योपैथी, डेंटल स्पेशलिस्ट, फिजियोथेरेपिस्ट, आयुर्वेदिक आदि हर विद्या के विशेषज्ञ मौजूद थे। चिकित्सकों के साथ-साथ पैरामेडिकल स्टाफ और नर्सों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया, जिससे यात्रा की शोभा और बढ़ गई। रवि कॉलेज ऑफ नर्सिंग की नर्सेज, मुकेश, हरिबाबू, उज्जवल आदि भी मौजूद रहे।

राष्ट्र सेवा और सेना के प्रति समर्पण

ब्रज क्षेत्र चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. हेमेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि उनका प्रकोष्ठ निरंतर राष्ट्र सेवा के कार्यों में लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि वे मां भारती पर अपने प्राण न्योछावर करने वाले सैनिकों और भारत की सेना पर बलिहारी हैं। आज ढोल-नगाड़ों के साथ यह यात्रा बेहद शानदार रही।

यात्रा का समापन और सम्मान

यात्रा का समापन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की मूर्ति पर हुआ, जहां मेयर हेमलता दिवाकर ने अपना उद्बोधन दिया। उन्होंने चिकित्सकों और नर्सों को इस तरह राष्ट्र के उत्सव में एक साथ यात्रा निकालते देखकर सुखद अनुभूति बताई और उन्हें बधाई दी। उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की मूर्ति पर माल्यार्पण भी किया।

प्रमुख चिकित्सकों की उपस्थिति

इस तिरंगा यात्रा में कई वरिष्ठ और प्रसिद्ध चिकित्सक उपस्थित थे, जिनमें वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. डी. वी. शर्मा, वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सीमा सिंह, आईवीएफ स्पेशलिस्ट डॉ. योगेश सिंघल, वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अरुण जैन, डॉ. मुकेश चौधरी, डॉ. गौरव सिकरवार, डॉ. विकास, डॉ. कुशल सिंह, डॉ. शिवालिका शर्मा, डॉ. अभिनव चतुर्वेदी, डॉ. आनंद, डॉ. एम. पी. सिंह राजपुरोहित, डॉ. करुणाकर दीक्षित, डॉ. यदुवीर सिंह, डॉ. अनिल कुमार मिश्रा, डॉ. गोविंद पाल और डॉ. ध्रुवेश प्रमुख थे।

Pawan Singh

खबर भेजने के लिए व्हाट्स एप कीजिए +919412777777 pawansingh@todayexpress.in

Pawan Singh

खबर भेजने के लिए व्हाट्स एप कीजिए +919412777777 pawansingh@todayexpress.in

Related Posts

आगरा में यमुना को प्रदूषण से बचाने के लिए नगर निगम ने शुरू की पहल, गणेश विसर्जन के लिए बन रहे अस्थाई कुंड

आगरा। आगरा में गणेश चतुर्थी के बाद प्रतिमा विसर्जन के अवसर पर यमुना नदी को प्रदूषण से बचाने के लिए नगर निगम प्रशासन ने विशेष तैयारियां शुरू कर दी हैं।…

आगरा: लोहामंडी के राजनगर के पास मिला बीकॉम छात्र का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

आगरा। आगरा के लोहामंडी थाना क्षेत्र में राजनगर के पास रेलवे ट्रैक पर बीकॉम के छात्र का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान संदेश (20) के रूप…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *