आगरा में ‘जाम’ का ‘जाल’: MG रोड पर मेट्रो ने बिछाया ‘बैरिकेडिंग का मायाजाल’, वैकल्पिक रास्ते हैं…पर ‘अंधेरे में’ भटक रहे लोग!

आगरा। आगरा में मेट्रो का काम शहर की रफ्तार को ‘जाम’ कर रहा है! एमजी रोड पर मेट्रो निर्माण के चलते लगी बैरिकेडिंग ने यातायात को ‘धीमा’ कर दिया है, जिससे लोग रोज घंटों जाम में फंसने को मजबूर हैं। जिला प्रशासन ने इस समस्या से निपटने के लिए वैकल्पिक रास्तों का प्लान तो बनाया, लेकिन सबसे बड़ी चूक ये हुई कि इन रास्तों पर कोई संकेतक (साइनबोर्ड) नहीं लगाए गए! नतीजा ये कि लोग इन वैकल्पिक रास्तों से अनजान हैं और ‘जाम’ के दलदल में फंसकर परेशान हो रहे हैं।


एमजी रोड पर ‘संकरा’ रास्ता, स्कूलों की छुट्टी में ‘महाजाम’

प्रतापपुरा चौराहे से सूरसदन तक एमजी रोड पर मेट्रो का काम चल रहा है, जिससे कई जगह बैरिकेडिंग लगा दी गई है। इसने रोड को इतना ‘संकरा’ कर दिया है कि रोज जाम लगना आम बात हो गई है। स्कूलों की छुट्टी के समय तो हालात और भी बदतर हो जाते हैं, जब बच्चों के वाहन भी घंटों जाम में फंसे रहते हैं।


प्लान तो बना, पर ‘दिशाहीन’ हुए वाहन चालक!

जिला प्रशासन ने जाम से राहत के लिए कुछ वैकल्पिक रास्ते सुझाए थे, लेकिन बिना संकेतकों के वे किसी काम के नहीं आ रहे:

  1. धाकरान चौराहे से हरीपर्वत की ओर जाने वाले वाहनों के लिए: सुभाष पार्क के सामने पंचकुइयां रोड से लोहामंडी होते हुए जाने का मार्ग तय हुआ था। लेकिन, यहां कोई संकेतक नहीं लगाया गया, जिससे लोग इस रास्ते का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे।
  2. सूरसदन चौराहे से फतेहाबाद रोड जाने के लिए: पालीवाल पार्क से यमुना किनारा और हाथी घाट होते हुए फतेहाबाद रोड पर जाने का मार्ग सुझाया गया था। यहां भी संकेतक न होने से लोग जाम लगने पर भ्रमित हो जाते हैं और सही रास्ता नहीं ढूंढ पाते।

मदिया कटरा निवासी मनोज मिश्रा ने बताया कि मदिया कटरा पर रोज जाम में फंसना पड़ रहा है। 5 मिनट का रास्ता 30 मिनट में तय होता है। उनका कहना है कि अंदरूनी मार्ग भी वाहनों के बढ़ते दबाव को झेल नहीं पा रहे हैं।

अब सवाल यह है कि प्रशासन ने प्लान तो बना लिया, लेकिन उसे ज़मीन पर उतारने में इतनी बड़ी लापरवाही क्यों बरती? जब तक सही संकेतक नहीं लगेंगे, तब तक आगरा की जनता को इस ‘जाम’ के जाल से मुक्ति मिलना मुश्किल है।

admin

Related Posts

आगरा-मथुरा समेत 21 जिलों में लगेंगे 350 नए EV चार्जिंग स्टेशन, पेट्रोलियम कंपनियों ने डीवीवीएनएल से मांगा कनेक्शन

आगरा। देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया जा रहा है। आगरा और मथुरा समेत दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (DVVNL) के अधिकार क्षेत्र…

आगरा: यमुना किनारे दवा जलाने का मामला, आरोपी न डॉक्टर न मेडिकल स्टोर का लाइसेंस; एक भाई गिरफ्तार

आगरा। आगरा में यमुना किनारे जंगल में दवाएं जलाने का वायरल वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। गुरुवार को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *