
आगरा। आगरा के बाह क्षेत्र के पुरा जसोल गांव में बुधवार रात को एक घर में गैस सिलेंडर लीक होने से भीषण आग लग गई। इस दर्दनाक अग्निकांड में एक ही परिवार के 14 सदस्य गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं, जिनमें से कई की हालत नाजुक बनी हुई है।

पिता को बचाने के चक्कर में परिवार आग की चपेट में आया
यह हादसा रात करीब 11:30 बजे जितेंद्र पुत्र भागीरथ के घर में हुआ। जब जितेंद्र रसोई में खाना बना रहे थे, तभी गैस सिलेंडर लीक हो गया और अचानक आग लग गई। आग की लपटों में घिरे जितेंद्र को देखकर उनकी दो बेटियां कुमकुम और दिव्या उन्हें बचाने के लिए दौड़ पड़ीं और उनसे लिपट गईं। इसी कोशिश में वे दोनों भी झुलस गईं।
जितेंद्र को बचाने के लिए उनकी बहन प्रीति और पिता भागीरथ भी आग की चपेट में आ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जैसे ही जितेंद्र ने रसोई का दरवाजा खोला, आग से लिपटे जितेंद्र को बचाने के चक्कर में एक-एक कर सभी लोग आग की जद में आ गए। यह सब कुछ सिर्फ 3 मिनट के अंदर हो गया।

हादसे में घायल हुए लोग
घटना में घायल हुए लोगों की पहचान लक्ष्मण, जितेंद्र, प्रीति, कुमकुम, केशव देवी, देवेंद्र, आनंद प्रताप, सुरेंद्र प्रताप, सौरभ, उमाशंकर, चंद्रावती, अगला, दिव्या और भागीरथ के रूप में हुई है।
घायलों को आनन-फानन में सीएचसी बाह ले जाया गया, जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को आगरा रेफर कर दिया गया। सीएचसी बाह के अधीक्षक डॉ. जितेंद्र वर्मा ने बताया कि कई लोग 25 से 90 प्रतिशत तक झुलस गए हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि सूचना देने के बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी समय पर नहीं पहुंची। ग्रामीणों ने खुद कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर का सारा सामान जलकर राख हो चुका था। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को तत्काल मुआवजा और सहायता देने की मांग की है।
और खबरें भी हैं…
आगरा में गाड़ी टकराने पर बवाल: दर्जन भर युवकों ने की युवक की बेरहमी से पिटाई, CCTV में कैद हुई घटना
लापता SBI क्लर्क तीन दिन बाद घर लौटे, मानसिक तनाव में; अधिकारी पर बेइज्जती का आरोप