उपराष्ट्रपति की सुरक्षा में सेंध! भाजपा आगरा के नेता VIP एरिया में बिना अनुमति घुसे!

आगरा – उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की सुरक्षा में लापरवाही का मामला लगातार गंभीर होता जा रहा है। 1 जून को उनके आगरा दौरे के दौरान तीन भाजपा नेताओं के बिना अनुमति के एयरफोर्स टेक्निकल एयरपोर्ट क्षेत्र में प्रवेश करने की बात सामने आई है। CCTV फुटेज खंगाली जा रही हैं, लेकिन अब तक स्पष्ट पहचान नहीं हो सकी है क्योंकि गाड़ियाँ एक-दूसरे से सटकर चल रही थीं।

इनमें से एक नेता रोहित कटयाल भी बताए जा रहे हैं, जिन्हें उपराष्ट्रपति को पुष्प अर्पित करते हुए देखा गया था, जबकि उनका नाम आधिकारिक प्रोटोकॉल सूची में दर्ज नहीं था। पुष्प अर्पण की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिससे सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है।

एडीएम प्रोटोकॉल प्रशांत तिवारी ने एयरफोर्स के सुरक्षा अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की है। जानकारी के अनुसार, बिना अनुमति वाले दो वाहन नंबर सुरक्षा रडार पर हैं। CCTV फुटेज में गाड़ियाँ आपस में सटी हुई थीं, जिससे नंबरों की पहचान नहीं हो सकी। सुरक्षा अधिकारी ने दो दिन का समय और मांगा है ताकि पूरी रिपोर्ट सौंप सकें।

उपराष्ट्रपति सचिवालय ने भी इस पर रिपोर्ट तलब की है। जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि किन परिस्थितियों में ये नेता बिना अनुमति अंदर पहुंचे और क्या इस लापरवाही में कोई प्रशासनिक चूक भी शामिल थी।

Pawan Singh

खबर भेजने के लिए व्हाट्स एप कीजिए +919412777777 pawansingh@todayexpress.in

Pawan Singh

खबर भेजने के लिए व्हाट्स एप कीजिए +919412777777 pawansingh@todayexpress.in

Related Posts

आगरा में यमुना को प्रदूषण से बचाने के लिए नगर निगम ने शुरू की पहल, गणेश विसर्जन के लिए बन रहे अस्थाई कुंड

आगरा। आगरा में गणेश चतुर्थी के बाद प्रतिमा विसर्जन के अवसर पर यमुना नदी को प्रदूषण से बचाने के लिए नगर निगम प्रशासन ने विशेष तैयारियां शुरू कर दी हैं।…

आगरा: लोहामंडी के राजनगर के पास मिला बीकॉम छात्र का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

आगरा। आगरा के लोहामंडी थाना क्षेत्र में राजनगर के पास रेलवे ट्रैक पर बीकॉम के छात्र का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान संदेश (20) के रूप…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *