भाविप अमृतम् शाखा ने योग शिविर से दी ‘स्वस्थ जीवन’ की सौगात!

शुक्रवार, 20 जून 2025, 7:25:00 PM. आगरा, उत्तर प्रदेश।

आगरा। भारत विकास परिषद की ‘अमृतम्’ शाखा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर डिफेंस एस्टेट स्थित सेंट्रल पार्क में एक विशाल योग शिविर का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में योग प्रेमियों की सहभागिता के साथ यह शिविर स्वस्थ जीवनशैली, आत्मिक शांति और तनावमुक्त जीवन की प्रेरणा बना।

योगाचार्य वीरेन्द्र आर्य ने सिखाए आसान योगासन

शिविर का संचालन पतंजलि योग समिति (हरिद्वार शाखा, आगरा) के योगाचार्य वीरेन्द्र आर्य ने किया। उन्होंने हृदय रोगों की रोकथाम, खासकर हार्ट अटैक से बचाव के लिए योग की भूमिका पर प्रकाश डाला। शिविर में प्राणायाम, कपालभाति, अनुलोम-विलोम के साथ ही और भी आसान लेकिन प्रभावी योगासन कराए गए, जिन्हें हर आयु वर्ग अपनाकर लाभ पा सकता है।

युवाओं का शानदार प्रदर्शन बना प्रेरणास्रोत

योगाचार्य वीरेन्द्र आर्य के सहयोगी हर्ष आर्य और शुभ आर्य ने शीर्षासन, चक्रासन, सर्वांगासन, मयूरासन और सूर्य नमस्कार का शानदार प्रदर्शन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह प्रदर्शन विशेष रूप से युवाओं के लिए एक मोटिवेशनल मॉडल बनकर उभरा, जिसने उन्हें योग अपनाने के लिए प्रेरित किया।

योग: निरोग भारत की कुंजी

इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष उमेश बंसल ने कहा कि योग केवल शारीरिक नहीं, बल्कि आत्मिक और मानसिक संतुलन का माध्यम है। भगवान दास बंसल का कहना था कि प्रतिदिन सूर्य नमस्कार से अनेक बीमारियां दूर रखी जा सकती हैं। सीए प्रमोद सिंह चौहान ने कहा कि योग अपनाएं और अगली पीढ़ी को निरोग भारत का तोहफा दें। शाखा अध्यक्ष कुलभूषण गुप्ता ‘राम भाई’ ने कहा कि आज के दौर में योग जीवन रक्षक औषधि बन गया है।

इनकी उपस्थिति रही खास

शिविर में अमृतम् शाखा के संरक्षक उमेश बाबू अग्रवाल, आरएस गुप्ता, नितेश अग्रवाल, सचिव राजीव गोयल, कोषाध्यक्ष मयंक जैन और रेखा अग्रवाल आदि मौजूद रहे। राजेश बंसल, बृजेश बंसल, संदीप मित्तल, राकेश गोयन, अंकित बंसल, राज अग्रवाल संयोजक मंडल में शामिल रहे।

Pawan Singh

खबर भेजने के लिए व्हाट्स एप कीजिए +919412777777 pawansingh@todayexpress.in

Pawan Singh

खबर भेजने के लिए व्हाट्स एप कीजिए +919412777777 pawansingh@todayexpress.in

Related Posts

आगरा में यमुना को प्रदूषण से बचाने के लिए नगर निगम ने शुरू की पहल, गणेश विसर्जन के लिए बन रहे अस्थाई कुंड

आगरा। आगरा में गणेश चतुर्थी के बाद प्रतिमा विसर्जन के अवसर पर यमुना नदी को प्रदूषण से बचाने के लिए नगर निगम प्रशासन ने विशेष तैयारियां शुरू कर दी हैं।…

आगरा: लोहामंडी के राजनगर के पास मिला बीकॉम छात्र का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

आगरा। आगरा के लोहामंडी थाना क्षेत्र में राजनगर के पास रेलवे ट्रैक पर बीकॉम के छात्र का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान संदेश (20) के रूप…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *