आगरा में दहला ‘बाबा शूज’! रातभर धधकी आग, करोड़ों का नुकसान?

आगरा। रात के अंधेरे में एक जूता फैक्ट्री में लगी आग ने आगरा में सनसनी फैला दी! जगनेर रोड स्थित थाना मलपुरा क्षेत्र के डम डम चौराहे पर बाबा शूज फैक्ट्री में देर रात भड़की भीषण आग ने सबको चौंका दिया। पड़ोसियों ने तुरंत फैक्ट्री मालिक और पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी, जिसके बाद हड़कंप मच गया।


दमकल की चार गाड़ियों ने पाया काबू, पर सुलगती रही आग

सूचना मिलते ही मौके पर चार दमकल की गाड़ियां धुआंधार तरीके से पहुंचीं। थाना मलपुरा प्रभारी पवन कुमार सैनी भी अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर मौजूद रहे और मोर्चा संभाला। कई घंटों की कड़ी मशक्कत और फायर ब्रिगेड की अथक कोशिशों के बाद आग पर काफी हद तक काबू पाया गया, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि फैक्ट्री के अंदर सोमवार सुबह तक भी धीमी गति से सुलगती रहीं।


शॉर्ट सर्किट की आशंका, जांच जारी

थाना प्रभारी पवन कुमार सैनी के अनुसार, महावीर सिंह की बाबा शूज फैक्ट्री में आग लगने की प्राथमिक आशंका शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। हालांकि, आग से हुए नुकसान का अभी तक कोई आधिकारिक आकलन नहीं किया गया है, लेकिन आशंका है कि करोड़ों रुपये का माल जलकर खाक हो गया होगा। पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि आग लगने के सही कारण और नुकसान का पता चल सके। यह घटना एक बार फिर औद्योगिक इकाइयों में सुरक्षा मानकों की समीक्षा की जरूरत पर बल देती है।

admin

Related Posts

आगरा में यमुना को प्रदूषण से बचाने के लिए नगर निगम ने शुरू की पहल, गणेश विसर्जन के लिए बन रहे अस्थाई कुंड

आगरा। आगरा में गणेश चतुर्थी के बाद प्रतिमा विसर्जन के अवसर पर यमुना नदी को प्रदूषण से बचाने के लिए नगर निगम प्रशासन ने विशेष तैयारियां शुरू कर दी हैं।…

आगरा: लोहामंडी के राजनगर के पास मिला बीकॉम छात्र का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

आगरा। आगरा के लोहामंडी थाना क्षेत्र में राजनगर के पास रेलवे ट्रैक पर बीकॉम के छात्र का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान संदेश (20) के रूप…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *