आगरा में सेना की जमीन पर राम मंदिर का मॉडल: बिना अनुमति रखे जाने पर सेना ने घेरा

आगरा। आगरा में लाल बहादुर शास्त्री चौराहे के पास एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां सेना की A-1 लैंड पर बिना अनुमति के राम मंदिर का मॉडल रखे जाने पर सेना ने कड़ी आपत्ति जताई है। सेना ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मॉडल को ग्रीन नेट से ढक दिया है और नगर निगम से अतिक्रमण हटाकर जमीन खाली कराने की तैयारी कर रही है।

सीएम के दौरे से पहले रखी गई थी प्रतिमा

यह विवाद तब शुरू हुआ जब अगस्त में मुख्यमंत्री के दौरे से ठीक पहले नगर निगम ने बिना अनुमति के सेना की जमीन पर कबाड़ से बना राम मंदिर का मॉडल रख दिया था। यह जमीन रक्षा मंत्रालय के अधीन आती है और इसका रणनीतिक महत्व होता है। जब नगर निगम की टीम मॉडल को मजबूती देने के लिए चबूतरा बना रही थी, तभी सेना की टीम मौके पर पहुंची और काम रुकवा दिया।

सेना ने तत्काल जमीन खाली करने को कहा, लेकिन नगर निगम ने मॉडल नहीं हटाया, जिससे दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। नगर निगम ने इस मॉडल को G-20 समिट के दौरान कबाड़ से बनाया था, लेकिन डेढ़ साल से इसे रखने के लिए जगह नहीं मिल रही थी।

नगर निगम पर सीएम के सामने वाहवाही लूटने का आरोप

सूत्रों के मुताबिक, नगर निगम ने मुख्यमंत्री के दौरे से पहले वाहवाही लूटने के लिए आनन-फानन में बिना सेना से अनुमति लिए यह मॉडल वहां रख दिया था। अब इस पूरे मामले को लेकर नगर निगम की फजीहत हो रही है। इस घटना ने सरकारी विभागों के बीच समन्वय की कमी को भी उजागर किया है।


Abhimanyu Singh

Related Posts

हरियाणा चुनाव में पंजाबी प्रत्याशियों की जीत पर आगरा में खुशी, पंजाबी सभा अध्यक्ष सर्व प्रकाश कपूर ने बढ़ाई भागीदारी की मांग

आगरा। हरियाणा नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की बड़ी जीत और चार पंजाबी प्रत्याशियों की कामयाबी ने आगरा के पंजाबी समाज में खुशी की लहर ला दी है।…

आगरा के साहित्यकार शरद गुप्त ‘शरद’ को मिला प्रतिष्ठित ‘राजेंद्र यादव हंस सम्मान’, शहर से पहले साहित्यकार

आगरा। आगरा के लिए यह गर्व का क्षण है। साहित्य जगत की प्रतिष्ठित ‘हंस’ पत्रिका द्वारा मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर स्थापित ‘राजेंद्र यादव हंस सम्मान समारोह 2025’ में शहर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *