
आगरा। आगरा में लाल बहादुर शास्त्री चौराहे के पास एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां सेना की A-1 लैंड पर बिना अनुमति के राम मंदिर का मॉडल रखे जाने पर सेना ने कड़ी आपत्ति जताई है। सेना ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मॉडल को ग्रीन नेट से ढक दिया है और नगर निगम से अतिक्रमण हटाकर जमीन खाली कराने की तैयारी कर रही है।
सीएम के दौरे से पहले रखी गई थी प्रतिमा
यह विवाद तब शुरू हुआ जब अगस्त में मुख्यमंत्री के दौरे से ठीक पहले नगर निगम ने बिना अनुमति के सेना की जमीन पर कबाड़ से बना राम मंदिर का मॉडल रख दिया था। यह जमीन रक्षा मंत्रालय के अधीन आती है और इसका रणनीतिक महत्व होता है। जब नगर निगम की टीम मॉडल को मजबूती देने के लिए चबूतरा बना रही थी, तभी सेना की टीम मौके पर पहुंची और काम रुकवा दिया।
सेना ने तत्काल जमीन खाली करने को कहा, लेकिन नगर निगम ने मॉडल नहीं हटाया, जिससे दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। नगर निगम ने इस मॉडल को G-20 समिट के दौरान कबाड़ से बनाया था, लेकिन डेढ़ साल से इसे रखने के लिए जगह नहीं मिल रही थी।

नगर निगम पर सीएम के सामने वाहवाही लूटने का आरोप
सूत्रों के मुताबिक, नगर निगम ने मुख्यमंत्री के दौरे से पहले वाहवाही लूटने के लिए आनन-फानन में बिना सेना से अनुमति लिए यह मॉडल वहां रख दिया था। अब इस पूरे मामले को लेकर नगर निगम की फजीहत हो रही है। इस घटना ने सरकारी विभागों के बीच समन्वय की कमी को भी उजागर किया है।