मुग्धा गोडसे: पेट्रोल पंप से बॉलीवुड तक का सफर

मुग्धा गोडसे बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने कंगना रनौत और प्रियंका चोपड़ा के साथ ‘फैशन’ मूवी से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था।

मुग्धा गोडसे का करियर

2000 के दौर में मधुर भंडारकर फिल्म लेकर आए ‘फैशन’ और इसमें तीन एक्ट्रेस नजर आईं, जिसमें से दो उस दौर में बड़ा नाम हुआ करती थीं – प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनौत। इस फिल्म में साइड किरदार के तौर पर एक और एक्ट्रेस नजर आईं, जिनका नाम मुग्धा गोडसे था। खास बात यह थी कि उन्होंने इसी फिल्म से अपना डेब्यू किया था। इसके बाद वह कुछ और फिल्मों में नजर आईं और उन्होंने साउथ में भी काम किया। हालांकि, उनके करियर को वह ऊंचाई नहीं मिली जिसकी उन्हें उम्मीद थी।

मिस इंडिया में सेमी फाइनलिस्ट

मुग्धा गोडसे ना केवल एक एक्ट्रेस हैं बल्कि मशहूर मॉडल भी हैं। वह फेमिना मिस इंडिया 2004 कॉन्टेस्ट में सेमी फाइनलिस्ट भी रही थीं। इसके बाद उन्होंने 2008 में ‘फैशन’ फिल्म से डेब्यू किया और इसके साथ ही वह एक मराठी रिएलिटी शो की जज भी रही हैं। इसके अलावा उन्होंने तमिल मूवी ‘Thani Oruvan’ में भी काम किया है।

फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस डेब्यू के लिए नॉमिनेट

मुग्धा ने शुरुआत में कई विज्ञापन किए और पांच साल तक उन्होंने कई म्यूजिक वीडियो भी किए। इसके बाद मॉडलिंग से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली मुग्धा गोडसे ने अपनी डेब्यू फिल्म ‘फैशन’ में अदाकारी के लिए खूब तारीफें बटोरीं। एक्ट्रेस के काम के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस डेब्यू के लिए भी नॉमिनेट किया गया। इसके बाद उन्होंने ‘जेल’, ‘हीरोइन’, ‘ऑल द बेस्ट’, ‘बेजुबान इश्क’ और ‘हेल्प’ जैसी फिल्मों में भी नजर आईं।

राहुल देव के साथ रिलेशनशिप

मुग्धा गोडसे की जिंदगी में राहुल देव की एंट्री हुई। राहुल ने साउथ की कई फिल्मों में काम किया है और वह विलेन के तौर पर भी नाम कमा चुके हैं। दोनों लंबे समय से लिव-इन-रिलेशनशिप में हैं और इस रिश्ते को करीब 12 साल हो चुके हैं। हालांकि, वे शादी नहीं करना चाहते। इस पर राहुल का कहना है कि अगर दो लोग आपस में खुश हैं तो शादी की जरुरत नहीं है और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। कपल अक्सर एक दूसरे के साथ सोशल मीडिया पर प्यारी फोटोज शेयर करते रहते हैं

Pawan Singh

खबर भेजने के लिए व्हाट्स एप कीजिए +919412777777 pawansingh@todayexpress.in

Pawan Singh

खबर भेजने के लिए व्हाट्स एप कीजिए +919412777777 pawansingh@todayexpress.in

Related Posts

‘आठवाँ सुर’: ब्रज की धरती पर गूंजेगा नई मीरा का प्रेम गीत, पोस्टर हुआ लॉन्च

प्रकाशित: शाम 06:30 बजे, 26 जुलाई 2025 | स्थान: आगरा आगरा। संगीत की दुनिया में सात सुरों का महत्व सर्वविदित है, लेकिन जब प्रेम और भक्ति का संगम हो, तो…

11 फ्लॉप फिल्मों के बाद ‘बेरोजगार’ हुए अमिताभ बच्चन, ‘जंजीर’ मिलते ही पूछा- ‘क्या मैं कर पाऊंगा?’, जावेद अख्तर बोले- ‘आपसे बेहतर कोई नहीं’

मुंबई। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के करियर की शुरुआत में लगातार कई फिल्में फ्लॉप रहीं, जिसके चलते वह लगभग बेरोजगार हो गए थे। फिर फिल्म ‘जंजीर’ उनके करियर का…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *