
आगरा। आगरा खंडेलवाल दिगंबर जैन समिति की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को आगरा के बाईपास रोड स्थित नेहरू नगर के उद्दपी रेस्टोरेंट में धूमधाम से आयोजित किया गया। इस अवसर पर समिति के नए पदाधिकारियों ने समाज सेवा और विश्वास के साथ कार्य करने की शपथ ली।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरिता काला ने मंगलाचरण के साथ किया, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। इसके बाद कमल गोधा ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
शपथ लेने वाली नवीन कार्यकारिणी के पदाधिकारी:
- अध्यक्ष: निर्मल मौठ्या
- मंत्री: पंकज जैन भूंच
- कोषाध्यक्ष: सुरेन्द्र बैनाड़ा
- उपाध्यक्ष: नरेन्द्र गोधा
- उपाध्यक्ष: संदीप पाटनी
- उपमंत्री: दिलीप जैन बड़जात्या
इनके साथ ही, सभी उपस्थित शैली संयोजकों और सदस्यों ने भी निष्ठा और विश्वास के साथ काम करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर श्री दिगंबर जैन लोकोदय तीर्थक्षेत्र के नवनिर्वाचित अध्यक्ष निर्मल मौठ्या और उपाध्यक्ष राजेश सेठी का भी सभी ने अभूतपूर्व स्वागत सम्मान किया। यह क्षण समाज में उनके योगदान को दर्शाता है।
समारोह में खण्डेलवाल जैन समाज के उन विशिष्ट लोगों को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने सामाजिक एवं धार्मिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किए हैं। यह सम्मान उनके अथक प्रयासों और समाज के प्रति समर्पण को पहचान दिलाता है।
कार्यक्रम का सफल संचालन पंकज भूंच द्वारा किया गया। इस अवसर पर विभु बैनाड़ा, अजित रांवका, शैलेन्द्र जैन, नानकचंद जैन, मनीष जैन, रोहित जैन, अनिमेष जैन, शुभम जैन, गोपीचंद जैन, सुबोध पाटनी, उषा मौठ्या, सरिता काला, प्रिया जैन, रूबी बैनाड़ा सहित समस्त आगरा खंडेलवाल दिगंबर जैन समिति के सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
