
आगरा। अछनेरा कस्बे में मंगलवार को हुई बारिश ने नगर पालिका की सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी है। दोपहर से देर शाम तक हुई मूसलाधार बारिश के बाद नालियां ओवरफ्लो हो गईं, जिससे सड़कों, गलियों और दुकानों में गंदा पानी भर गया। जलभराव और कीचड़ के कारण बाजार में दुकानदारों का काम-धंधा पूरी तरह ठप हो गया।
स्थानीय निवासियों और दुकानदारों का कहना है कि नगर पालिका नालियों की नियमित सफाई नहीं कराती है, जिसके कारण थोड़ा भी पानी गिरने पर नालियां उफान पर आ जाती हैं।

“कागजों में होती है सफाई, अधिकारी नहीं करते निरीक्षण”
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि नगर पालिका केवल कागजों में ही सफाई दिखाती है, जबकि वास्तविकता कुछ और है। उनका कहना है कि सभी वार्डों में जलभराव की समस्या है, लेकिन अधिकारी कभी भी मौके पर निरीक्षण करने नहीं आते।
नागरिकों ने बताया कि नालियों में जमा कचरे के कारण पानी का निकास रुक जाता है, जिससे सड़कों पर गंदगी फैल जाती है। इस गंदे पानी से न केवल दुकानदारों बल्कि राहगीरों और वाहन चालकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा दिक्कत बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को हो रही है। इस समस्या की कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। नागरिकों ने चेतावनी दी है कि गंदे पानी के जमाव से बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है।
