जनकपुरी महोत्सव समिति की कमान दोबारा मुरारी प्रसाद अग्रवाल को, बोले- “यह सेवा मेरा सौभाग्य”

गुरुवार, जून 12, 2025, 1:55:12 AM IST. आगरा।

आगरा में 148 वर्षों से निरंतर ऐतिहासिक रूप से आयोजित होने वाले उत्तर भारत के सबसे बड़े सांस्कृतिक महोत्सव रामलीला के अंतर्गत, इस बार जनकपुरी का आयोजन कमला नगर में किया जाएगा। रामलीला कमेटी द्वारा कमला नगर को चुने जाने के बाद, पूरे क्षेत्र में उत्साहपूर्वक तैयारियाँ शुरू हो गई हैं। बुधवार रात सेलिब्रेशन रेस्टोरेंट में प्रभु श्री राम और माता जानकी के गगनभेदी नारों के बीच, श्री जनकपुरी महोत्सव समिति के अध्यक्ष पद के लिए प्रमुख उद्यमी एवं समाजसेवी मुरारी प्रसाद अग्रवाल (एकता बिल्डर्स) को सर्वसम्मति से चुना गया।

कमला नगर में उत्साह, सांसद नवीन जैन ने की घोषणा

कमला नगर में सजने जा रही भव्य जनकपुरी के आयोजन के लिए गठित जनकपुरी महोत्सव समिति के अध्यक्ष पद के लिए उद्यमी-समाजसेवी मुरारी प्रसाद अग्रवाल का चयन किया गया। इस घोषणा के साथ ही कमला नगर के निवासियों ने उनका और राज्यसभा सांसद नवीन जैन का गर्मजोशी से स्वागत किया। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नवीन जैन, विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश लघु उद्योग विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष राकेश गर्ग, महाराजा अग्रसेन सेवा सदन कमला नगर के अध्यक्ष उमेश कंसल, सरास्वती विद्या मंदिर कमला नगर के प्रबंधक राकेश मंगल और लोकहितम के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने संयुक्त रूप से मुरारी प्रसाद अग्रवाल के नाम की घोषणा की। सभी ने उन्हें माला पहनाकर बधाई और शुभकामनाएँ दीं।

सभी अतिथियों ने कमला नगर निवासियों को आश्वस्त किया कि मुरारी प्रसाद अग्रवाल की अध्यक्षता में जनकपुरी का आयोजन बेहद भव्य, दिव्य और यादगार रहेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार की जनकपुरी अकल्पनीय, अविश्वसनीय और अद्वितीय होगी। मुरारी प्रसाद अग्रवाल को जनकपुरी के आयोजन का अच्छा अनुभव रहा है। इससे पहले वे वर्ष 2023 में संजय प्लेस महोत्सव समिति के अध्यक्ष रह चुके हैं। कमला नगर में पूर्व में आयोजित जनकपुरी महोत्सव में भी उन्होंने एक बार स्वागत समिति के अध्यक्ष और एक बार सीता जी के डोले के संयोजक के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

इस अवसर पर मुरारी प्रसाद अग्रवाल ने सभी क्षेत्रवासियों का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि माता जानकी की सेवा और प्रभु श्री राम के काज करने का अवसर मिलना उनका परम सौभाग्य है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही राजा जनक के साथ-साथ महोत्सव समिति के अन्य पदाधिकारियों का भी चयन कर लिया जाएगा। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि समिति में कमला नगर के हर ब्लॉक का प्रतिनिधित्व होगा और सबको साथ लेकर चला जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रभु राम की अगवानी में हर ब्लॉक को भव्य रूप से सजाया जाएगा। मुरारी प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि माता सीता के त्याग-तप और प्रभु राम की मर्यादा को ध्यान में रखकर जनकपुरी महोत्सव के आयोजन में मिथिला नगरी के सभी लोग जुटेंगे।

इस दौरान सीए गोविन्द प्रसाद अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल बाडी वाले, राजेश अग्रवाल रसोई रतन, श्रीमती मीरा अग्रवाल, चारू अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, अंजू अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, पार्षद प्रदीप अग्रवाल, पार्षद पंकज अग्रवाल, पार्षद हरिओम बाबा, राम रतन मित्तल, अनिल अग्रवाल बैंक वाले, राकेश अग्रवाल (आकांक्षा जल सेवा), केके गुप्ता, रंगेश त्यागी, राजीव नागरानी, गुड्डू शर्मा, रामगोपाल अग्रवाल, महेश अग्रवाल, विजय अग्रवाल हुंडी, मनोज पोली, विजय तार और नीरज अग्रवाल भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Pawan Singh

खबर भेजने के लिए व्हाट्स एप कीजिए +919412777777 pawansingh@todayexpress.in

Pawan Singh

खबर भेजने के लिए व्हाट्स एप कीजिए +919412777777 pawansingh@todayexpress.in

Related Posts

आगरा में नकली दवा रैकेट पर भड़के रामजीलाल सुमन, बोले- ‘अपराधियों को मिल रहा सत्ता का संरक्षण’

आगरा। आगरा में नकली दवाओं के कारोबार पर हुई हालिया छापेमारी के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामजीलाल सुमन ने सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया…

आगरा में छात्रा से फोन छीनने वाले दो बदमाश 3 घंटे में गिरफ्तार, 5 फोन बरामद

आगरा। आगरा के न्यू आगरा क्षेत्र में गुरुवार रात मोबाइल छीनने की एक वारदात हुई। दृष्टि लाइब्रेरी के पास फोन पर बात करते हुए जा रही एक छात्रा से बाइक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *