कासगंज: प्रेमिका से मिलने गए युवक की बर्बर हत्या, प्राइवेट पार्ट में गोली मारी, चेहरा भी बिगाड़ा; ‘ऑनर किलिंग’ की आशंका

कासगंज, 14 मई 2025:

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली एक अत्यंत बर्बर और सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां प्रेम प्रसंग के चलते एक 20 वर्षीय युवक की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। हत्यारे इतने क्रूर थे कि उन्होंने युवक के शरीर को क्षत-विक्षत कर दिया, उसके प्राइवेट पार्ट में भी गोली मारी और चेहरा भी बिगाड़ दिया। आशंका जताई जा रही है कि युवक को उसकी प्रेमिका के साथ देख लिए जाने के बाद बदले की भावना से इस ‘ऑनर किलिंग’ को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, यह रूह कंपा देने वाली घटना कासगंज के पटियाली क्षेत्र के सिकंदरपुर वैश्य इलाके के नरदोली गांव की है। गांव निवासी 20 वर्षीय अंकुर सोमवार रात करीब नौ बजे अपने घर से यह कहकर निकला था कि वह खेत में बने घेर (पशुओं के बाड़े) पर पशुओं की रखवाली के लिए जा रहा है। आमतौर पर अंकुर के पिता राम सेवक रात में घेर पर रुकते थे, लेकिन घटना की रात राम सेवक अपने बड़े बेटे किशनवीर के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गांव से बाहर गए हुए थे, जिसके कारण अंकुर को अकेला ही घेर पर जाने के लिए निकलना पड़ा।

मंगलवार सुबह जब अंकुर के बड़े भाई कुलदीप और राजीव खेत से वापस लौटे, तो उन्होंने अंकुर को घेर पर नहीं पाया। घर पर भी न मिलने से परिजन चिंतित हो गए और अंकुर की तलाश शुरू की। तलाश के दौरान ही उन्हें गांव से लगभग आधा किलोमीटर दूर एक खेत में एक युवक का शव पड़े होने की सूचना मिली। आशंका के चलते परिजन तुरंत बताए गए घटनास्थल पर पहुंचे और सामने अपने भाई अंकुर का शव देखकर सन्न रह गए। शव की हालत बेहद खराब थी।

युवक का शव मिलने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती और क्षेत्राधिकारी राज कुमार पांडेय सहित भारी पुलिस बल तत्काल घटनास्थल पर पहुंचा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगरा से फोरेंसिक टीम को बुलाकर मौके से आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए। मृतक अंकुर का कुछ सामान, जैसे साइकिल, गमछा और घड़ी, घटनास्थल तक पहुंचने वाले रास्ते में अलग-अलग स्थानों पर बिखरा हुआ मिला था, जिससे ऐसा लग रहा था कि वारदात को यहीं आसपास अंजाम दिया गया है।

पुलिस और परिजनों के अनुसार, अंकुर की हत्या गोली मारकर की गई है। उसके शरीर पर कई जगह गोली के निशान पाए गए हैं, जो वारदात की भयावहता को दर्शाते हैं। हत्यारों ने क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए अंकुर के प्राइवेट पार्ट में भी गोली मारी थी, जिससे वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। इसके अलावा, गोली लगने से अंकुर का चेहरा भी इस तरह क्षत-विक्षत कर दिया गया था कि उसे पहचानना मुश्किल हो रहा था। शव की हालत देखकर मौके पर मौजूद हर किसी की रूह कांप उठी।

मृतक अंकुर के भाई राजीव ने पुलिस को बताया है कि अंकुर का पड़ोस के गांव की एक युवती से लगभग दो साल से प्रेम संबंध था। राजीव के मुताबिक, लगभग एक साल पहले युवती के परिजनों ने अंकुर और युवती को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। इस घटना के बाद दोनों परिवारों के बीच काफी कहासुनी और विवाद हुआ था। तब युवती के परिजनों ने अंकुर को साफ शब्दों में धमकी दी थी कि अगर वह दोबारा उनके गांव के पास दिखाई दिया तो उसे जान से मार देंगे।

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि युवक की हत्या गोली मारकर की गई है और शरीर पर कई गोली के निशान मिले हैं। उन्होंने बताया कि प्रेम प्रसंग और पुरानी धमकी को देखते हुए प्रथम दृष्टया यह मामला ‘ऑनर किलिंग’ से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने शक के आधार पर पूछताछ के लिए तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। हालांकि, अभी तक पीड़ित परिवार की ओर से इस मामले में औपचारिक तहरीर (लिखित शिकायत) प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने के बाद संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस इस वीभत्स हत्याकांड के पीछे के असली कारणों और शामिल सभी आरोपियों का पता लगाने में जुटी है। गांव में इस घटना के बाद दहशत और तनाव का माहौल है।

Pawan Singh

खबर भेजने के लिए व्हाट्स एप कीजिए +919412777777 pawansingh@todayexpress.in

Pawan Singh

खबर भेजने के लिए व्हाट्स एप कीजिए +919412777777 pawansingh@todayexpress.in

Related Posts

कानपुर में किन्नर काजल और भाई देव का डबल मर्डर: प्रेम त्रिकोण, पैसों के लालच में वारदात, 3 आरोपी फरार!

कानपुर। कानपुर में एक हृदय विदारक डबल मर्डर का मामला सामने आया है। यहाँ किन्नर काजल (25) और उसके भाई देव (12) की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस…

वृंदावन से ‘प्रेम के धागे’: 1001 हस्तनिर्मित राखियाँ भेंट करेंगी PM मोदी को विधवा माताएं, सामाजिक परिवर्तन की अनूठी परंपरा

वृंदावन, 7 अगस्त। भक्ति, गरिमा और सामाजिक परिवर्तन की एक मार्मिक परंपरा को आगे बढ़ाते हुए, वृंदावन की सैकड़ों विधवा माताएं इस रक्षाबंधन पर नई दिल्ली जाएंगी। ये माताएं प्रधानमंत्री…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *