आगरा। आगरा में गुरुवार को 1 UP गर्ल्स बटालियन एनसीसी द्वारा CATC-07 कैंप का आयोजन किया गया। इस शिविर में कर्नल इशिता ने छात्राओं को भारतीय सेना में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि आज भारतीय सेना महिलाओं को हर क्षेत्र में समान अवसर दे रही है और एनसीसी छात्राओं को सैन्य प्रशिक्षण के साथ-साथ राष्ट्र सेवा के लिए एक मजबूत आधार भी दे रहा है।
इस दस दिवसीय शिविर में एनसीसी कैडेट्स को सैन्य अनुशासन, ड्रिल, शारीरिक फिटनेस और टीम वर्क का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके अलावा, उन्हें हथियारों के संचालन और फायरिंग का भी अभ्यास कराया जा रहा है।
कर्नल इशिता के व्याख्यान से कई छात्राएं काफी प्रेरित हुईं और उन्होंने भविष्य में सेना में शामिल होने की इच्छा जाहिर की। यह प्रशिक्षण कैडेट्स के सर्वांगीण विकास के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो रहा है।



































































































