नकली दवा जांच के 8वें दिन बंसल मेडिको की एमएसवी मेडिपॉइंट फर्म पर जांच तेज


आगरा। आगरा में नकली दवाओं के खिलाफ ड्रग विभाग और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई लगातार आठवें दिन भी जारी रही। शुक्रवार को टीम ने बंसल मेडिको की एक फर्म, एमएसवी मेडिपॉइंट प्राइवेट लिमिटेड, पर छापा मारा। जांच में गोदाम में भारी मात्रा में दवाओं का स्टॉक मिला, जिसकी सघनता से जांच की जा रही है।

गोदाम में हर डिब्बे की हो रही है जांच

डिप्टी कमिश्नर ड्रग अतुल उपाध्याय ने बताया कि एमएसवी मेडिपॉइंट के गोदाम में मिले दवाओं के स्टॉक की गिनती और बिलों का मिलान किया जा रहा है। जांच टीम हर डिब्बे को खोलकर दवाओं के बैच नंबर और क्यूआर कोड को बिलों से मिला रही है। उन्होंने कहा कि संदिग्ध दवाओं के सैंपल तुरंत जांच के लिए भेजे जाएंगे और रिपोर्ट निगेटिव आने पर संबंधित एजेंसी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि नकली दवा सिंडिकेट के भंडाफोड़ के बाद से ही बंसल मेडिको पर सेल-परचेज पर रोक लगा दी गई थी।

जंगल में जली मिली दवाओं की भी हो रही जांच

वहीं, यमुना किनारे जंगल में कुछ दवाओं को जलाने का वीडियो वायरल होने के बाद एसटीएफ और ड्रग विभाग ने इस मामले में भी जांच शुरू कर दी है। जिस जगह पर दवाएं जलाई गई थीं, वहां से जली हुई दवाओं के डिब्बे और जो दवाएं जलने से बच गई थीं, उन्हें जब्त कर लिया गया है। अधिकारियों को शक है कि किसी दवा व्यापारी ने पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए सबूत मिटाने की कोशिश में ये दवाएं जलाई होंगी।

Abhimanyu Singh

Related Posts

हरियाणा चुनाव में पंजाबी प्रत्याशियों की जीत पर आगरा में खुशी, पंजाबी सभा अध्यक्ष सर्व प्रकाश कपूर ने बढ़ाई भागीदारी की मांग

आगरा। हरियाणा नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की बड़ी जीत और चार पंजाबी प्रत्याशियों की कामयाबी ने आगरा के पंजाबी समाज में खुशी की लहर ला दी है।…

आगरा के साहित्यकार शरद गुप्त ‘शरद’ को मिला प्रतिष्ठित ‘राजेंद्र यादव हंस सम्मान’, शहर से पहले साहित्यकार

आगरा। आगरा के लिए यह गर्व का क्षण है। साहित्य जगत की प्रतिष्ठित ‘हंस’ पत्रिका द्वारा मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर स्थापित ‘राजेंद्र यादव हंस सम्मान समारोह 2025’ में शहर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *