UP में ‘पति की घिनौनी साजिश’: दोस्त के हवाले की पत्नी, आगरा लाकर बंधक बनाया और लूटता रहा ‘आबरू’! सात के खिलाफ FIR दर्ज

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दिल्ली में हलवाई का काम करने वाले एक पति ने अपनी ही पत्नी को अपने दोस्त के हवाले कर दिया। महिला दोस्त के साथ आगरा आई, जहां आरोपी ने उसे बंधक बनाकर रखा और लगातार दुष्कर्म करता रहा। पीड़िता की शिकायत के बाद अदालत के आदेश पर पति सहित सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।


दिल्ली से साजिश, आगरा में बंधक बनाकर दुष्कर्म

पीड़िता महिला ने अदालत में एक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर आरोप लगाया कि उसकी शादी 2011 में पिड़ोरा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से हुई थी। उनके दो बच्चे भी हैं। पीड़िता का पति दिल्ली में हलवाई का काम करता है, और उसके साथ खेड़ा राठौर थाना क्षेत्र के गांव खोहरी निवासी उमेश भी काम करता था।

महिला का आरोप है कि 23 अगस्त 2024 को उसके पति ने एक षड्यंत्र के तहत उसे अपने दोस्त उमेश के साथ दिल्ली से गांव भेजा। लेकिन, उमेश महिला को गांव न ले जाकर बोदला स्थित एक मकान में ले गया। वहां उसने महिला को जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया।


जेवर छीने, गर्भवती हुई पीड़िता

आरोप है कि बोदला के बाद उमेश महिला को अपने गांव खोहरी ले गया। वहां उसने महिला के जेवर छीन लिए और उसे बंधक बनाकर लगातार दुष्कर्म करता रहा, जिससे पीड़िता गर्भवती हो गई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए, एसीजेएम-6 (अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-6) ने पीड़िता के पति, उसके दोस्त उमेश और परिजन सहित कुल सात लोगों के खिलाफ थाना खेड़ा राठौर को केस दर्ज कर विवेचना (जांच) करने के आदेश दिए हैं।

यह घटना रिश्तों पर सवाल खड़े करती है और पुलिस जांच के बाद ही पूरे मामले की सच्चाई सामने आ पाएगी।

admin

Related Posts

आगरा में नकली दवा सिंडिकेट पर बड़ी कार्रवाई: केंद्र की नजर, पूर्व डीजीपी की वर्कशॉप के बाद SIT गठित

आगरा। आगरा में नकली दवा कारोबारियों पर हुई कार्रवाई अब केवल एक स्थानीय मामला नहीं रह गया है। इस अवैध धंधे के सिंडिकेट को पूरी तरह से तोड़ने के लिए…

आगरा: एसीएम राजेश जायसवाल की मौत पर उठे सवाल, छात्र परिषद ने कहा- ‘फर्जीवाड़े की जांच कर रहे थे, शिक्षा माफिया के दबाव में थे’

आगरा। आगरा में अपर नगर मजिस्ट्रेट (एसीएम) तृतीय राजेश कुमार जायसवाल की शुक्रवार को एक सड़क हादसे में हुई मौत अब सवालों के घेरे में है। राष्ट्रीय छात्र परिषद ने…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *