
आगरा। तमिलनाडु के 83 वर्षीय एक बुजुर्ग यात्री की चलती ट्रेन में मौत हो गई। उन्हें आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर उतारा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि यात्रा के दौरान ही ट्रेन में उनकी हालत बिगड़ गई थी, लेकिन उन्हें समय पर चिकित्सीय सुविधा नहीं मिल पाई।
दिल्ली से चेन्नई लौट रहे थे कल्याण सुंदरम
जानकारी के अनुसार, तमिलनाडु के रिटायर्ड सरकारी अधिकारी कल्याण सुंदरम तमिलनाडु एक्सप्रेस से दिल्ली से चेन्नई लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि दिल्ली स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते वक्त उनका पैर फिसल गया था, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी थी। कल्याण सुंदरम की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है।
मेडिकल सुविधा न मिलने का आरोप, GRP जांच में जुटी
उनके साथ यात्रा कर रहे साथी यात्रियों ने टीटीई से डॉक्टर बुलाने की मांग की, लेकिन चलती ट्रेन में आवश्यक मेडिकल सुविधा उपलब्ध नहीं हो सकी। ट्रेन जैसे ही आगरा कैंट स्टेशन पर पहुंची, तुरंत डॉक्टर को बुलाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मौके पर पहुंची GRP (राजकीय रेलवे पुलिस) और RPF (रेलवे सुरक्षा बल) पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। GRP आगरा के सीओ नजमुल हुसैन नकवी ने बताया कि मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है और साथियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री से मिलने दिल्ली गए थे
मृतक के साथी श्रीनिवासन ने बताया कि कल्याण सुंदरम को तमिलनाडु सरकार की ओर से ‘कलइमामणि अवार्ड’ मिल चुका है। वे एक वरिष्ठ समाजसेवी थे और दिल्ली में केंद्रीय मंत्री डॉ. एल. मुरुगन से मिलने गए थे।