गोली के बदले गोली! आगरा में ‘खूनी रात’ का बदला, भाजपा नेता को कान में सटाकर गोली मारने वाला सोहेल पुलिस मुठभेड़ में ढेर, पैर में लगी गोली!

आगरा। आगरा के व्यस्ततम एमजी रोड पर बुधवार देर रात हुए सनसनीखेज गोलीकांड के आरोपी को पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। भाजपा नेता सुमित दिवाकर को कान में सटाकर गोली मारने वाले मुख्य आरोपी सोहेल के पैर में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगी है, जिसके बाद उसे इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इस कार्रवाई ने शहर में अपराधियों के बुलंद होते हौसलों पर पुलिस के सख्त रुख को दर्शाया है।


MG रोड पर ‘खूनी रात’: भाजपा नेता सुमित दिवाकर पर जानलेवा हमला

घटना बुधवार रात करीब 11:30 बजे की है, जब न्यू आगरा के नगला पदी निवासी और भाजपा महानगर के कार्य निर्माण विभाग के सह संयोजक सुमित दिवाकर एमजी रोड स्थित शाह मार्केट के बाहर एक अंडे के ठेले पर खड़े थे। तभी अचानक पीछे से आए तीन हमलावरों – सोहेल, राजा और शाहरुख – में से सोहेल ने सुमित के कान पर तमंचा सटा दिया।

सुमित दिवाकर ने अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया, “मुझे लगा कि मेरे कान में चींटी रेंग रही है। इसी कारण मैंने कान के पास हाथ मारा और पीछे की तरफ घूम गया। मेरा हाथ लगने से असलहे का मुंह थोड़ा दूसरी ओर हो गया और गोली के छर्रे मेरे कान को छूकर निकल गए।” गोली लगने के बाद सुमित लहूलुहान होकर बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। गोली की आवाज सुनकर आसपास खड़े लोगों में भगदड़ मच गई और इसी अफरा-तफरी का फायदा उठाकर हमलावर बाइक से मौके से फरार हो गए।

SUMIT DIWAKAR PAR HAMLE KE BAAD KI TASVEER
सुमित दिवाकर के कान पर छर्रे लगे थे

लहूलुहान हालत में 500 मीटर चलकर थाने पहुंचे सुमित, ‘आज मेरा भेजा उड़ जाता!’

गोली लगने और बेहोश होने के बाद जब सुमित को होश आया, तो उन्होंने किसी की मदद का इंतजार नहीं किया। खून से लथपथ हालत में वे घटनास्थल से करीब 500 मीटर दूर स्थित हरीपर्वत थाने तक पैदल चलकर पहुंचे और अपनी खौफनाक दास्तान पुलिस को सुनाई। उन्होंने बताया, “अगर, मेरा हाथ नहीं लगता तो आज मेरा भेजा उड़ जाता।” पुलिस ने तत्काल उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया।


हमले के पीछे पुरानी रंजिश और ‘विशेष समुदाय’ का एंगल

सुमित दिवाकर के दोस्त दीप विनायक ने घटना के पीछे शाह मार्केट निवासी सोहेल का हाथ होने का शक जताया था। दीप के अनुसार, सोहेल से सुमित का पहले भी विवाद हुआ था, जिसकी शिकायत थाना हरीपर्वत में दर्ज कराई गई थी, तब सोहेल ने सुमित को जान से मारने की धमकी भी दी थी।

खुद सुमित दिवाकर ने भी इस हमले के पीछे राजनीतिक रंजिश और पुरानी दुश्मनी का शक जताया। उन्होंने भास्कर को बताया कि गोली मारने वाले आरोपी जज कंपाउंड निवासी सोहेल, राजा और शाहरुख ‘विशेष समुदाय’ से आते हैं। सुमित ने आरोप लगाया कि आरोपी मुस्तफा क्वार्टर निवासी सोहेल के मामा चांद ने दो महीने पहले उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी, जब सुमित ने बजरंग दल कार्यकर्ता सोनू का साथ दिया था। सुमित ने उस धमकी की रिकॉर्डिंग भी पुलिस को दी थी, जिसके बाद कुछ लोगों पर शांतिभंग की कार्रवाई हुई थी, लेकिन चांद पुलिस के हाथ नहीं आया था। सुमित का आरोप है कि चांद के कहने पर ही सोहेल ने उन पर यह जानलेवा हमला किया। सुमित ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी जज कंपाउंड के पास सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करके रह रहे हैं, जिसकी जांच होनी चाहिए।


मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार सोहेल
मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार सोहेल

पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन: मुठभेड़ में पकड़ा गया मुख्य आरोपी सोहेल

भाजपा नेता पर जानलेवा हमले की सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नरेट आगरा में हड़कंप मच गया। डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हमलावरों की तलाश के लिए तुरंत टीमें गठित की गईं।

गुरुवार देर रात, सघन चेकिंग अभियान के दौरान थाना हरीपर्वत पुलिस, सर्विलांस और एसओजी टीम को सूचना मिली कि मुख्य अभियुक्त सोहेल पालीवाल पार्क से गुजर रहा है। पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन सोहेल ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में सोहेल के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। सोहेल को तत्काल इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उसके पास से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया है।

इस घटना और उसके बाद की त्वरित पुलिस कार्रवाई ने आगरा में कानून व्यवस्था पर उठ रहे सवालों के बीच एक मजबूत संदेश दिया है कि अपराधी कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं, खासकर एमजी रोड जैसे अति-सुरक्षित माने जाने वाले इलाके में भी पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में पीछे नहीं हटेगी। फरार आरोपियों राजा और शाहरुख की तलाश जारी है।

admin

Related Posts

हरियाणा चुनाव में पंजाबी प्रत्याशियों की जीत पर आगरा में खुशी, पंजाबी सभा अध्यक्ष सर्व प्रकाश कपूर ने बढ़ाई भागीदारी की मांग

आगरा। हरियाणा नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की बड़ी जीत और चार पंजाबी प्रत्याशियों की कामयाबी ने आगरा के पंजाबी समाज में खुशी की लहर ला दी है।…

आगरा के साहित्यकार शरद गुप्त ‘शरद’ को मिला प्रतिष्ठित ‘राजेंद्र यादव हंस सम्मान’, शहर से पहले साहित्यकार

आगरा। आगरा के लिए यह गर्व का क्षण है। साहित्य जगत की प्रतिष्ठित ‘हंस’ पत्रिका द्वारा मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर स्थापित ‘राजेंद्र यादव हंस सम्मान समारोह 2025’ में शहर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *