
आगरा। आगरा क्रिकेट एसोसिएशन ने शहर के 60 युवा क्रिकेटरों को प्रशिक्षित करने की एक नई पहल शुरू की है। शास्त्रीपुरम स्थित सचदेवा मिलेनियम स्कूल में सभी चयनित प्रशिक्षणार्थियों को आई-कार्ड और टी-शर्ट वितरित किए गए। रविवार को पहला ओपन ट्रायल मैच आयोजित किया जाएगा, जिसके बाद उम्र के अनुसार कई टीमें बनाई जाएंगी और उनके लीग मैच भी कराए जाएंगे।
प्रतिभा निखारने का बेहतर प्रयास: पूर्व विधायक दुबेश
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक गुटियारी लाल दुबेश ने इसे क्रिकेट में बच्चों की प्रतिभा उभारने और निखारने का एक बेहतरीन प्रयास बताया। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव जीडी शर्मा ने जानकारी दी कि आगरा क्रिकेट एसोसिएशन एक साल तक इन 60 बच्चों को ट्रेनिंग देगा।
बाहर से आए विशेषज्ञ देंगे कोचिंग, मिलेंगे बड़े मंच
एसोसिएशन साल में एक-एक हफ्ते के चार विशेष प्रशिक्षण शिविर लगाएगा, जिनमें बॉलिंग, बैटिंग, फील्डिंग और फिटनेस की ट्रेनिंग बाहर से आए विशेषज्ञ देंगे। ये सभी कैंप आगरा में ही लगाए जाएंगे। बच्चों का चयन उनकी प्रतिभा के आधार पर किया गया है। प्रशिक्षणार्थियों को क्लब, जिला और प्रदेश स्तरीय मैच खेलने का मौका मिलेगा, जिससे उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने और अनुभव प्राप्त करने का बड़ा मंच मिलेगा।
सचदेवा मिलेनियम स्कूल के चेयरमैन ने बच्चों में क्रिकेट के प्रति जुनून की सराहना की। इस अवसर पर सपा के शहर उपाध्यक्ष मिक्की अरोड़ा, एसोसिएशन के सचिव ऋषभ शर्मा, उपाध्यक्ष अनिकेत वशिष्ठ, रविन्द्र अग्रवाल, सूरज शर्मा, धीरज शर्मा, भारत यादव, गौरव कुमार, शम्मी अली, वकार अहमद, असीम पाल, शशांक चौधरी सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।