
आगरा। उत्तर प्रदेश में एक निजी चैनल की लाइव डिबेट के दौरान मौलाना साजिद रशीदी द्वारा सपा सांसद डिंपल यादव पर की गई अशोभनीय टिप्पणी ने अब एक गंभीर मोड़ ले लिया है। इस घटना से नाराज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं आगरा में योगी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर अजय तोमर ने एक बड़ा और विवादित ऐलान किया है। उन्होंने मौलाना साजिद रशीदी की जुबान काटकर लाने वाले को ₹1,51,000 का पुरस्कार देने की घोषणा की है।
“डिंपल यादव नंगी बैठी हैं” – मौलाना का विवादित बयान
यह विवाद तब शुरू हुआ जब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संसद के बगल की एक मस्जिद में सांसदों के साथ बैठक की थी, जिसमें उनकी पत्नी डिंपल यादव भी मौजूद थीं। इसी पर एक टीवी शो के दौरान मौलाना साजिद रशीदी ने टिप्पणी करते हुए कहा था, “मस्जिद में 2 मोहतरमा आई थीं। एक ने तो खुद को ढंक रखा था। दूसरी मोहतरमा डिंपल यादव, उनकी पीठ की फोटो देख लीजिए। नंगी बैठी हैं।”
इस बयान के बाद से ही प्रदेशभर में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। मौलाना पर लखनऊ में मुकदमा भी दर्ज हो चुका है।
“हिंदू स्त्री का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे”
इस मामले पर योगी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर अजय तोमर ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस्लाम में मुस्लिम महिलाओं का सम्मान नहीं किया जाता, उनका तीन तलाक, हलाला के नाम पर शोषण किया जाता है, और उन्हें बच्चे पैदा करने की मशीन समझा जाता है।
कुंवर अजय तोमर ने स्पष्ट किया कि “अखिलेश यादव की राजनीतिक विचारधारा और हमारी विचारधारा अलग हो सकती है, लेकिन बात अगर किसी हिंदू स्त्री के मान-सम्मान और स्वाभिमान की आएगी तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।“
उन्होंने आगे चेतावनी देते हुए कहा कि “बहुत जल्दी मौलाना साजिद रशीदी की हड्डी तोड़ कुटाई होगी और फिर वह सपने में भी किसी हिंदू स्त्री का अपमान करने की नहीं सोचेंगे।” तोमर ने जोर देकर कहा कि डिंपल यादव सर्वप्रथम हिंदू स्त्री हैं और “उनका अपमान किसी भी मौलाना के द्वारा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, ऐसे लोगों की हड्डी तोड़ कुटाई होगी।” यह घोषणा इस विवाद को और गहरा सकती है।