‘जेठालाल’ गायब तो क्या हुआ? दिलीप जोशी ने नहीं छोड़ा ‘तारक मेहता…’, असित मोदी ने बताया ‘राज़’!

टीवी के सबसे लोकप्रिय कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को लेकर हाल ही में एक बड़ी अफवाह उड़ी कि क्या ‘जेठालाल’ यानी दिलीप जोशी और ‘बबीता जी’ यानी मुनमुन दत्ता ने शो छोड़ दिया है, क्योंकि वे कुछ एपिसोड्स में नजर नहीं आए। अब इस पर शो के निर्माता असित कुमार मोदी ने चुप्पी तोड़ी है और सारी अटकलों पर विराम लगा दिया है!


असित मोदी ने दिया ‘सीधा जवाब’: ‘जेठालाल’ की निजी जिम्मेदारियां थीं!

ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में असित मोदी ने साफ कहा, “जब भी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को लेकर कोई खबर आती है, लोग उस पर बहुत ध्यान देते हैं। कई बार शो के बारे में संवेदनशील या भटकाने वाली बातें भी लिख दी जाती हैं। सच कहूं तो मैं इन बातों की ज्यादा परवाह नहीं करता। अगर मैं हर अफवाह का जवाब देने लगूं, तो यह कभी खत्म नहीं होगी।”

उन्होंने आगे साफ करते हुए बताया, “हाल ही में जेठालाल (दिलीप जोशी जी) कुछ एपिसोड्स में नहीं दिखे, क्योंकि उनकी कुछ निजी जिम्मेदारियां थीं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि उन्होंने शो छोड़ दिया है। हर समय कहानी एक ही किरदार के इर्द-गिर्द नहीं घूम सकती। लोग अंदाजा लगाने लगते हैं, लेकिन मैं बस कहानी पर ध्यान देता हूं और ऐसी अफवाहों को नजरअंदाज करता हूं।”


‘भूतनी वाले ट्रैक’ से उड़ी थी अफवाह, असित मोदी ने पहले भी किया था खंडन

पिछले महीने ही दिलीप जोशी और मुनमुन दत्ता के शो छोड़ने की अफवाहें तेज हुई थीं। ये तब शुरू हुआ जब दर्शकों ने देखा कि ‘भूतनी वाले’ ट्रैक में जेठालाल और बबीता के किरदार नजर नहीं आए। उस दौरान गोकुलधाम सोसाइटी के सभी सदस्य एक हॉन्टेड बंगले में छुट्टियां मना रहे थे। तारक मेहता, अंजलि, बापूजी, पोपटलाल, सोढ़ी जैसे किरदार तो दिखे, लेकिन जेठालाल और बबीता गायब थे। इसी वजह से लोगों ने मान लिया कि शायद दोनों कलाकार शो से बाहर हो गए हैं।

हालांकि, असित मोदी ने पहले भी मनीकंट्रोल से बात करते हुए साफ किया था कि दोनों अभी भी शो का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा था कि सोशल मीडिया आजकल काफी नेगेटिव हो गया है, लेकिन सोच पॉजिटिव रखनी चाहिए। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक फैमिली शो है, जो खुशी फैलाता है। छोटी-छोटी बातों पर अफवाहें फैलाना या कुछ भी गलत कहना सही नहीं है। असित ने जोर देकर कहा था कि “कुछ भी ऐसा नहीं है। सभी हमारी टीम का हिस्सा हैं। बस कुछ पर्सनल कारणों से उस समय एपिसोड में नहीं थे। इसलिए कोई चिंता की बात नहीं है।”

गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों में कई कलाकारोंने शो को अलविदा कहा है, जिनमें शैलेश लोढ़ा (तारक मेहता), नेहा मेहता (अंजलि भाभी) और भव्य गांधी (टप्पू) जैसे बड़े नाम शामिल हैं। लेकिन ‘जेठालाल’ और ‘बबीता जी’ अब भी शो का अभिन्न हिस्सा बने हुए हैं।

admin

Related Posts

‘आठवाँ सुर’: ब्रज की धरती पर गूंजेगा नई मीरा का प्रेम गीत, पोस्टर हुआ लॉन्च

प्रकाशित: शाम 06:30 बजे, 26 जुलाई 2025 | स्थान: आगरा आगरा। संगीत की दुनिया में सात सुरों का महत्व सर्वविदित है, लेकिन जब प्रेम और भक्ति का संगम हो, तो…

11 फ्लॉप फिल्मों के बाद ‘बेरोजगार’ हुए अमिताभ बच्चन, ‘जंजीर’ मिलते ही पूछा- ‘क्या मैं कर पाऊंगा?’, जावेद अख्तर बोले- ‘आपसे बेहतर कोई नहीं’

मुंबई। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के करियर की शुरुआत में लगातार कई फिल्में फ्लॉप रहीं, जिसके चलते वह लगभग बेरोजगार हो गए थे। फिर फिल्म ‘जंजीर’ उनके करियर का…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *