
आगरा। आगरा के नगला देवजीत इलाके में स्थित एक 50 साल पुराने मंदिर से चोर भगवान शिव की पीतल की प्रतिमा और तीन दान पेटियां चुरा ले गए। चोरी की यह घटना बुधवार सुबह उस समय सामने आई जब भक्त मंदिर में पूजा करने पहुंचे। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।
पुजारी ने दी पुलिस को शिकायत
एत्माउद्दौला थाना क्षेत्र के नगला देवजीत में स्थित इस मंदिर को ‘सौरा बाबा’ के नाम से जाना जाता है। सुबह जब भक्त पूजा के लिए मंदिर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि भगवान शिव की लगभग सवा दो फीट की पीतल की मूर्ति अपने स्थान पर नहीं थी। इसके अलावा मंदिर में रखी तीन दान पेटियां भी गायब थीं।
भक्तों ने तुरंत मंदिर के पास ही रहने वाले पुजारी साहब सिंह को इसकी सूचना दी। पुजारी ने बताया कि वह पिछले 40 सालों से मंदिर में सेवा कर रहे हैं, लेकिन ऐसी घटना पहले कभी नहीं हुई। चोरों ने शिवलिंग पर लगा भगवान शिव का पीतल का चेहरा भी नहीं छोड़ा। गनीमत रही कि मंदिर में रखी अन्य मूर्तियां सुरक्षित हैं।

सीसीटीवी से होगी चोरों की पहचान
पुजारी साहब सिंह ने बताया कि मंदिर में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है। उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाल रही है, ताकि चोरों का कोई सुराग मिल सके।