
आगरा। उत्तर प्रदेश में गोवंश कटान पर प्रतिबंध के बावजूद अवैध गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आगरा के खंदौली थाना क्षेत्र में देर रात गोसेवकों ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए गोवंश के अवशेषों से भरी एक संदिग्ध मैक्स वाहन को पकड़ लिया। नगला धमाली के पास रात करीब 11 बजे हुई इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया, हालांकि वाहन का चालक और परिचालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
मांस की तेज दुर्गंध, गोसेवकों ने रोका वाहन
गोसेवक रवि चौधरी और विपिन राठौर ने सेमरा से खंदौली की ओर आ रही इस मैक्स वाहन को संदेह के आधार पर रोका। जैसे ही वाहन रुका, उसमें से मांस की तेज दुर्गंध आने लगी। गोसेवकों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना खंदौली की पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन को कब्जे में लेकर यमुना एक्सप्रेसवे इंटरचेंज पर खड़ा करा दिया।
‘सावन में भी अवैध कटान’: गोसेवकों में भारी रोष
गोसेवकों का कहना है कि सावन के पवित्र महीने में योगी सरकार द्वारा मीट पर लगाए गए प्रतिबंध के बावजूद कुछ लोग गोवंश की अवैध कटान कर रहे हैं। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों और गोसेवकों में भारी रोष है। उन्होंने इस मामले में कठोर कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके।
थाना खंदौली के इंस्पेक्टर हंसराज भदौरिया ने बताया कि वाहन में लदे मांस को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर मालिक की पहचान करने में जुटी है। पुलिस का कहना है कि दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।