आगरा में AI और डेंटल इंप्लांट पर दो दिन होगी महाचर्चा: सितंबर में जुटेंगे देश-विदेश के डेंटिस्ट, नई तकनीकों पर मंथन

आगरा। आगरा में डेंटल मेडिसिन के क्षेत्र में बड़ी कॉन्फ्रेंस होने जा रही है। इंडियन डेंटल एसोसिएशन (IDA) आगरा ब्रांच द्वारा 6 और 7 सितंबर को फतेहाबाद रोड स्थित होटल डबल ट्री बाय हिल्टन में ‘ऐडाकॉन 2025’ का आयोजन किया जाएगा। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में डेंटल इंप्लांट और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित अत्याधुनिक इलाज पद्धतियों पर विस्तार से चर्चा होगी।


अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय विशेषज्ञों का जमावड़ा

IDA आगरा ब्रांच के अध्यक्ष डॉ. युनूस खान और सचिव डॉ. एनएस लोधी ने बताया कि इस कॉन्फ्रेंस में देश भर से डेंटिस्ट डॉक्टर्स हिस्सा लेंगे, जो अपने-अपने क्षेत्र के स्पेशलाइजेशन की जानकारी साझा करेंगे। इसके साथ ही, कई अंतर्राष्ट्रीय डॉक्टर्स भी इस आयोजन में शामिल होंगे, जिससे प्रतिभागियों को वैश्विक स्तर की नवीनतम तकनीकों और उपचार पद्धतियों के बारे में जानने का अवसर मिलेगा।


AI तकनीक और डेंटल इंप्लांट्स पर विशेष फोकस

प्रेसीडेंट इलेक्ट डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि दो दिवसीय इस कॉन्फ्रेंस का मुख्य केंद्र बिंदु AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से संबंधित नई तकनीकें होंगी, जिन्होंने डेंटल ट्रीटमेंट में क्रांति ला दी है। इन तकनीकों के साथ-साथ डेंटल इंप्लांट्स पर भी गहन चर्चा होगी, जो दांतों के प्रतिस्थापन के लिए एक महत्वपूर्ण और प्रभावी समाधान है। कॉन्फ्रेंस में डॉक्टर्स के लिए कानूनी पहलुओं (लीगल पक्ष) पर भी बात की जाएगी, जो उनके प्रैक्टिस के लिए बेहद ज़रूरी है।

कॉन्फ्रेंस के पोस्टर का विमोचन शुक्रवार को किया गया, जिसमें इंडियन डेंटल एसोसिएशन के संरक्षक डॉ. आरके आहूजा, डॉ. किरण जयदेव, डॉ. खुशहाल सिंह, डॉ. हरलीन मेहता, डॉ. संजय गौतम सहित डॉ. कुशल सिंह, डॉ. प्रशांत गुप्ता, डॉ. मोहित गुप्ता, डॉ. जमीर बेग, डॉ. सुनील और डॉ. मीरा तोमर जैसे कई प्रमुख दंत चिकित्सक मौजूद रहे। यह आयोजन आगरा में दंत चिकित्सा के क्षेत्र में नवीनतम ज्ञान और तकनीकों के आदान-प्रदान के लिए एक महत्वपूर्ण मंच साबित होगा।

admin

Related Posts

हरियाणा चुनाव में पंजाबी प्रत्याशियों की जीत पर आगरा में खुशी, पंजाबी सभा अध्यक्ष सर्व प्रकाश कपूर ने बढ़ाई भागीदारी की मांग

आगरा। हरियाणा नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की बड़ी जीत और चार पंजाबी प्रत्याशियों की कामयाबी ने आगरा के पंजाबी समाज में खुशी की लहर ला दी है।…

आगरा के साहित्यकार शरद गुप्त ‘शरद’ को मिला प्रतिष्ठित ‘राजेंद्र यादव हंस सम्मान’, शहर से पहले साहित्यकार

आगरा। आगरा के लिए यह गर्व का क्षण है। साहित्य जगत की प्रतिष्ठित ‘हंस’ पत्रिका द्वारा मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर स्थापित ‘राजेंद्र यादव हंस सम्मान समारोह 2025’ में शहर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *