सरकार का इंडिगो को आदेश: तुर्किए के साथ डैम्प लीजिंग डील 3 महीने में खत्म करो, 6 महीने बढ़ाने का अनुरोध ठुकराया

May 31, 2025 | 01:50 AM. नई दिल्ली, भारत।

केंद्र सरकार ने इंडिगो एयरलाइंस को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वह तुर्किए एयरलाइंस के साथ अपनी डैम्प लीजिंग (Damp Leasing) डील को तीन महीने के भीतर रद्द कर दे। नागरिक विमानन नियामक ने इंडिगो के अनुरोध पर तुर्किए एयरलाइंस के दो वाइड-बॉडी बोइंग 777 विमानों की डैम्प लीजिंग अवधि को तीन महीने के लिए बढ़ा तो दिया है, लेकिन इंडिगो के इसे छह माह तक बढ़ाने के अनुरोध को ठुकरा दिया है। अब तुर्किए की डैम्प लीजिंग अवधि 31 अगस्त 2025 तक कर दी गई है, जबकि पहले यह समय सीमा 31 मई को समाप्त हो रही थी।

केंद्र सरकार की ओर से इंडिगो को यह तीन महीने का अतिरिक्त समय इसलिए दिया गया है ताकि यात्रियों की सुविधा और उड़ानों में किसी तरह की बाधा न आए। इंडिगो ने लिखित में यह आश्वासन भी दिया है कि वह तीन महीने के बाद डैम्प लीज समाप्त कर देगा और भविष्य में किसी भी प्रकार के विस्तार की मांग नहीं करेगा।

एक सीनियर एविएशन अधिकारी ने इस संबंध में बताया, “इंडिगो वर्तमान में तुर्किए एयरलाइन से डैम्प लीज के तहत दो बोइंग 777 विमान संचालित कर रही है, जिसकी अनुमति 31 मई, 2025 तक थी।” उन्होंने आगे कहा, “इंडिगो ने लीज अवधि को छह महीने के लिए और बढ़ाने का अनुरोध किया था, जिस पर सहमति नहीं बनी।”

यह घटनाक्रम तब आया है जब भारत ने करीब दो सप्ताह पहले तुर्किए की ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी सेलेबी की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी थी, जिसके बाद उसे नौ भारतीय हवाई अड्डों पर प्रतिबंधित कर दिया गया। साल 2023 से इंडिगो तुर्किए एयरलाइंस के साथ डैम्प लीज डील के तहत दिल्ली और मुंबई से इस्तांबुल के बीच उड़ानें संचालित कर रही है। इंडिगो ने 2018 से तुर्की के साथ कोड शेयर (Code Share) किया है। तुर्की और इंडिगो की उड़ानों पर यात्रियों की एक बड़ी संख्या तुर्की नेटवर्क पर इस्तांबुल के माध्यम से भारत और बाकी दुनिया के बीच उड़ान भरती है। इस निर्णय से इंडिगो के अंतरराष्ट्रीय परिचालन पर असर पड़ सकता है, खासकर तुर्किए रूट पर।

Pawan Singh

खबर भेजने के लिए व्हाट्स एप कीजिए +919412777777 pawansingh@todayexpress.in

Pawan Singh

खबर भेजने के लिए व्हाट्स एप कीजिए +919412777777 pawansingh@todayexpress.in

Related Posts

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर CM आवास में जनसुनवाई के दौरान ‘थप्पड़ से हमला’: सिर में भी चोट, हमलावर गिरफ्तार; सुरक्षा पर उठे गंभीर सवाल

नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बुधवार सुबह उनके आधिकारिक आवास पर जनसुनवाई के दौरान एक शख्स ने हमला कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें थप्पड़ मारा…

वोटर लिस्ट में धांधली का आरोप: विपक्ष के 300 सांसदों ने संसद से EC तक निकाला मार्च, राहुल-प्रियंका-अखिलेश समेत कई हिरासत में

नई दिल्ली। मतदाता सूची में गड़बड़ी और चुनाव में ‘वोट चोरी’ के गंभीर आरोपों पर विपक्ष के 300 से अधिक सांसदों ने सोमवार को संसद से चुनाव आयोग (EC) के…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *