
आगरा। आगरा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक जालसाज ने मैट्रिमोनियल साइट का सहारा लेकर खुद को फर्जी IPS और IB का अफसर बताकर एक युवती को फंसाया। इस शातिर शख्स ने गोपनीय मिशन का बहाना बनाकर न सिर्फ युवती से अश्लील वीडियो मंगवा लिया, बल्कि जब रिश्ता टूटने लगा तो उसने होने वाले ससुरालजनों को वीडियो भेजकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और ₹5 लाख की मांग की। कमला नगर थाने में इस संबंध में केस दर्ज कर लिया गया है।
‘गोपनीय मिशन’ के नाम पर टाली मुलाकात, दो महीने तक चैटिंग
कमला नगर निवासी 21 वर्षीय स्नातक युवती के माता-पिता ने अपनी बेटी के लिए मैट्रिमोनियल साइट पर प्रोफाइल डाली थी। 23 मार्च, 2025 को उन्हें फलक मिश्रा नामक एक युवक से संपर्क हुआ, जिसने खुद को आगरा कैंट का निवासी और IB में तैनात IPS बताया।
जब युवती के परिजनों ने युवक से मिलने की बात की, तो उसने ‘गोपनीय मिशन’ का बहाना बनाया। उसने कहा कि वह किसी पर ऐसे ही भरोसा नहीं कर सकता और उसे रिश्ते की बात अपने विभाग में बतानी होगी। उसने यह भी कहा कि युवती और उसके परिजनों की दो माह तक गोपनीय जांच चलेगी, उसके बाद ही मुलाकात संभव है। यह सुनकर परिजनों को लगा कि शायद वह सही बोल रहा है, क्योंकि फिल्मों में ऐसा ही दिखाया जाता है कि इंटेलिजेंस अधिकारी अपनी पहचान छिपाते हैं।
इसी दौरान आरोपी ने युवती से चैटिंग करना शुरू कर दिया और युवती ने अपना कोई अश्लील वीडियो उसे भेज दिया।
रिश्ता तोड़ने पर अश्लील वीडियो भेजा, ₹5 लाख की ब्लैकमेलिंग
दो महीने का समय बीतने के बाद भी जब आरोपी ने मुलाकात और घर का पता बताने में बहानेबाजी की, तो परिजनों को शक हुआ। उन्होंने युवक से रिश्ता तोड़ दिया और बेटी का रिश्ता दूसरी जगह तय कर दिया।
मंगनी के बाद जब युवती के फोटो सोशल मीडिया पर डाले गए, तो आरोपी को इसकी जानकारी मिल गई। 11 जुलाई को उसने युवती की इंस्टाग्राम आईडी पर उसका अश्लील वीडियो भेजा। यहीं नहीं, उसने यही वीडियो युवती के होने वाले पति, सास और ससुर को भी भेज दिया। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी ने ₹5 लाख रुपये की मांग की।
पीड़ित युवती की मां ने कमला नगर थाने में इस फर्जी IPS के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी मदद से आरोपी की तलाश में जुट गई है। यह घटना मैट्रिमोनियल साइट्स पर बढ़ती धोखाधड़ी और ब्लैकमेलिंग के खतरों को उजागर करती है।